आज से होगा मुरलीगंज-बनमनखी ट्रेन का परिचालन

सहरसा, जासं: मुरलीगंज से बनमनखी तक ट्रेन का परिचालन 23 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। वर्तमान में अभी मुरल

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 06:40 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 06:40 PM (IST)
आज से होगा मुरलीगंज-बनमनखी ट्रेन का परिचालन

सहरसा, जासं: मुरलीगंज से बनमनखी तक ट्रेन का परिचालन 23 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। वर्तमान में अभी मुरलीगंज तक चलने वाली दो ट्रेन को बनमनखी तक विस्तार किया गया है। निकट भविष्य में नई ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। उक्त बातों की जानकारी सीनियर डीसीएम एमआई ए हुमायूं ने दी। उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर को 55534 ट्रेन बनमंखी 5.25 में पहुंचेगी वहां से 55535 6.00 बजे ट्रेन का उद्घाटन का हरी झंडी दिखाया जाएगा। इसी प्रकार 23 अक्टूबर की रात्रि बनमंखी तक जाएगी। वहां से पुन: 55536 ट्रेन संख्या सहरसा पहुंचेगी। ज्ञात हो कि अगस्त 2008 में आई कुसहा बाढ़ के कारण सहरसा से पूर्णिया तक 106 किलोमीटर में छोटी लाइन की रेल पटरी एवं पुल-पुलिया को पुरी तरह ध्वस्त कर दिया गया था। पहले चरण में मधेपुरा तक ट्रेन चलायी गई। द्वितीय चरण में मुरलीगंज तथा तृतीय चरण में बनमंखी तक ट्रेन सेवा बहाल हो सकी है। परंतु अभी भी पूर्णिया कोर्ट तक अमान परिवर्तन का कार्य बांकी है। जिसके कारण सहरसा से पूर्णिया जाने वाली यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। रेल सूत्रों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2014-15 के समाप्ति तक कटिहार तक सीधी रेल सेवा चालू होने की उम्मीद जताई। स्थानीय भाजपा विधायक डा. आलोक रंजन ने सहरसा-कटिहार तथा सहरसा-फारबिसगंज तक बड़ी रेल लाइन की ट्रेन सेवा बहाल करने की मांग की तथा बनमंखी तक ट्रेन चलाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे कोसी क्षेत्र के रेल यात्रियों को काफी सहुलियत होगी। साथ ही कपड़ा व्यवसायी प्रभू दयाल भीमसेरिया, अर्जुन दहलान, अमित प्रियदर्शी तथा दूध विक्रेता संघ के अध्यक्ष वासुदेव यादव, सुरेश यादव, उमेश यादव, मनोज गुप्ता, गोपाल कुमार आदि ने हर्ष व्यक्त की।

chat bot
आपका साथी