त्योहारों में सुरक्षा को ले चौकस रहें अधिकारी : आयुक्त

फोटो 21 एसएआर 2 कैप्शन : अधिकारियों के साथ बैठक करते आयुक्त --- - विधि व्यवस्था व राजस्व संग्र

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 06:55 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 06:55 PM (IST)
त्योहारों में सुरक्षा को ले चौकस रहें अधिकारी : आयुक्त

फोटो 21 एसएआर 2

कैप्शन : अधिकारियों के साथ बैठक करते आयुक्त

---

- विधि व्यवस्था व राजस्व संग्रहण की हुई समीक्षा

सहरसा, जासं : प्रमंडलीय आयुक्त रामरुप सिंह की अध्यक्षता में तीनों जिले के अधिकारियों की मंगलवार को बैठक हुई। बैठक में विधि व्यवस्था व राजस्व संग्रहण कार्य की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए।

विधि-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने तीनों जिले के जिलाधिकारी व एसपी को दीपावली, छठ और मुहर्रम को ले पूरी तरह चौकस रहने का निर्देश दिया। उन्होंने छठ घाटों की सफाई कार्य का पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में लचर हालत नहीं रहनी चाहिए। जिसके कारण कोई अप्रिय वारदात की संभावना हो। उन्होंने मुहर्रम के लिए लाईसेंस जारी करने तथा किसी भी अफवाहों को रोकने की बात कही, ताकि समाज में अमन-चैन का माहौल बना रहे।

आपराधिक घटनाओं पर काबू पाने के लिए आयुक्त ने भूमि विवाद के मामलों को अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष के माध्यम से समय-समय पर निपटाने का निर्देश दिया। कहा कि कब्रिस्तानों की घेराबंदी में जहां भी विवाद है, वहां दोनो सम्प्रदाय के लोगों के बीच बैठक कर विवाद निष्पादित करने किया जाये। स्पीडी ट्रायल की समीक्षा करते हुए चार्जशीट तुरंत करने एवं ससमय कार्रवाई का निर्देश दिया गया। राजस्व संग्रहण की समीक्षा के क्रम में आयुक्त ने जहां सभी विभागों को राजस्व संग्रहण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं डीटीओ और एमवीआई को ट्रैफिक नियम के पालन के साथ दो पहिया और चारपहिया वाहनों के सघन चेकिंग का निर्देश दिया। बिजली विभाग को उपभोक्ताओं को समय पर बिल उपलब्ध कराने तथा अन्य समस्याओं के समाधान की बात कही गई। मौके पर डीआईजी, तीनों जिले के डीएम, एसपी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी