हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से वृद्घा की मौत

By Edited By: Publish:Mon, 08 Sep 2014 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 08 Sep 2014 07:38 PM (IST)
हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से वृद्घा की मौत

सहरसा, संसू: विद्युत विभाग की लापरवाही से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। सोमवार को सदर थाना क्षेत्र के सराही स्थित रजवाड़ा मोहल्ला में चिमनी के निकट झुके हुए विद्युत तार की चपेट में आने से जैरून खातुन 70 की मौत मौके पर ही हो गयी। जानकारी अनुसार वृद्धा सुबह के समय खेत में बकरी चरा रही थी। तभी 11 हजार का विद्युत तार की चपेट में आने से वह झुलसकर मर गयी। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सूर्यकांत चौबे मृतका के घर पहुंच परिजनों से घटना की जानकारी लिया। मृतका के पौत्र फिरोज ने बताया कि पिछले छह माह से चिमनी के निकट खेत पर पोल गिर हुआ है। जिस वजह से तार काफी झुका रहता है। यही कारण है कि यह दुर्घटना हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विभाग को इस संबंध में आवेदन दिया लेकिन गिरे हुए पोल का कुछ नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी