कल सजेगी हास्य की महफिल, कवियों के तरकश से निकलेंगे व्यंग्य के तीर

रोहतास। स्थानीय फजलगंज न्यू स्टेडियम में सोमवार को देश के जाने-माने कवियों व रचनाकारों क

By Edited By: Publish:Sat, 28 May 2016 08:05 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 08:05 PM (IST)
कल सजेगी हास्य की महफिल, कवियों के तरकश से निकलेंगे व्यंग्य के तीर

रोहतास। स्थानीय फजलगंज न्यू स्टेडियम में सोमवार को देश के जाने-माने कवियों व रचनाकारों की महफिल सजेगी। जिसमें श्रोता हास्य, व्यंग्य, श्रृंगार की काव्यधारा में जी भरकर गोते लगाएंगे। देश के नामचीन कवियों के तरकस से हंसी व ठहाकों के तीर छुटेंगे। साथ ही देश-काल की वर्तमान परिस्थितियों की कवियों द्वारा चुटिले अंदाज में व्याख्या की जाएगी। मौका होगा दैनिक जागरण द्वारा आयोजित होने वाला अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का। जिसे ले एक ओर जहां लोगों का उत्साह चरम पर है, वहीं दूसरी ओर प्रायोजकों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

आयोजन में है इनकी अहम भूमिका

सासाराम : आगामी सोमवार को आयोजित होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के आयोजन में शहर के कई महत्वपूर्ण संस्थानों की महत्ती भूमिका है। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक नारायण मेडिकल कालेज एंड हास्पीटल व एसोसिएट प्रायोजक प‌र्ल्स कार हैं। सह प्रायोजकों में शेरशाह मेडिकल रिसर्च एंड ट्रे¨नग संस्थान, संत पाल स्कूल, बेनी ¨सह महाविद्यालय चेनारी, शंाति प्रसाद जैन कालेज सासाराम, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, एआई क्लासेज, प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल, एक्यूमिनस चिल्ड्रेन अकादमी, डीएवी पब्लिक स्कूल, बाल विकास विद्यालय, सासाराम-भभुआ सेंट्रल को आपरेटिव बैंक, स्काटिश सेंट्रल स्कूल, जीएस रे¨सडेसियल स्कूल व रोहतास महिला कालेज शामिल हैं।

ये हैं आकर्षण के केंद्र :

शैलेश लोढ़ा : टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के तारक मेहता शैलेश लोढ़ा देश के ख्याति प्राप्त हास्य-व्यंग्य कवियों में से एक हैं। मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले शैलेश ने टीवी धारावाहिक वाह-वाह क्या बात है, कामेडी सर्कस व अजब-गजब घर जमाई से विशेष सुर्खियां बटोरी है। वे देश के नामचीन टीवी एंकरों में शामिल हैं।

डा. विष्णु सक्सेना : यश भारती सम्मान से सम्मानित डा. विष्णु सक्सेना का नाम वर्तमान में श्रृंगार रस के बड़े कवियों में शुमार है। देश-विदेश में आयोजित कवि सम्मेलनों का प्रतिनिधित्व करने वाले डा. सक्सेना कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षणों में से एक हैं।

प्रवीण शुक्ल : प्रवीण शुक्ल को हास्य-व्यंग्य के अनेक प्रतिष्ठित सम्मान जिनमें व्यंग्य श्री सम्मान, श्रेष्ठ कवि सम्मान, काव्य हंस सम्मान, अट्टहास युवा रचनाकार सम्मान, ओमप्रकाश आदित्य सम्मान, डा. उर्मिलेश शंखधर सम्मान, काव्यगौरव सम्मान सहित अन्य सम्मानों से नवाजा जा चुका है।

इसके अलावा वीर रस के दिग्गज कवि विनीत चौहान, देश-विदेश में मुशायरा कर चुकी शायरा शबीना अदीब, हास्य के सशक्त हस्ताक्षर प्रताप फौजदार, गीतकार दिनेश दिगगज, सुरेश अवस्थी आदि शामिल होने वाले हैं।

chat bot
आपका साथी