घर से जब निकली आधी आबादी व युवा तो जमकर गिरे वोट

जिले के सात विधान सभा क्षेत्रों में बुधवार को हुए मतदान में युवाओं के साथ आधी आबादी ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 05:43 PM (IST)
घर से जब निकली आधी आबादी व  युवा तो जमकर गिरे वोट
घर से जब निकली आधी आबादी व युवा तो जमकर गिरे वोट

रोहतास। जिले के सात विधान सभा क्षेत्रों में बुधवार को हुए मतदान में युवाओं के साथ आधी आबादी ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। कई मतदान केंद्रों पर पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई। वृद्ध मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखा गया। कोई बहु की हाथ पकड़ तो कोई बेटे व पोते की पीठ पर सवार हो मतदान केंद्र पर पहुंच लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट डाला। पहले मतदान फिर जलपान के नारे को साकार करने के लिए सुबह से ग्रामीण क्षेत्रों से ले शहरी बूथों तक कतार लगनी शुरू हो गई। दिन चढ़ते ही वोट का फीसद भी बढ़ते गया। सुबह नौ बजे तक लगभग सात फीसद मतदान हुआ। सूरज के चढ़ते ही 11 बजते बजते लगभग 16 फीसद तक मतदाता अपना वोट डाल दिए। एक बजे तक जिले में लगभग 32 फीसद व तीन बजे तक 42 फीसद वोट पड़े। सासाराम, चेनारी व काराकाट में शाम चार बजे तक मतदान कराया गया। चेनारी में जहां 49.7 फीसद, सासाराम में 43.33 फीसद व काराकाट में 44.30 फीसद वोट पड़े हैं। वहीं शाम पांच बजे तक नोखा में 46.1 फीसद, डेहरी में 51.09, करगहर में 53 फीसद तथा दिनारा में 43 फीसद मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

वहीं सुरक्षा चाक चौबंद के कारण वोटरों ने भयमुक्त होकर मतदान किया। इवीएम में जहां-तहां आई मामूली खराबी को भी इस बार शीघ्र दूर कर लिया गया या इवीएम को ही बदल दिया गया। करगहर में बाउर, चिलबिली, कोचस, रूपी, धेनठा, चेनारी विधान सभा के डुमर, गिरधरिया समेत दर्जन भी बूथों पर ईवीएम में खराबी के कारण लगभग आधा से एक घंटा के बाद मतदान शुरू हुआ। हालांकि इस दौरान मतदाता ईवीएम को ठीक होने का इंतजार धैर्य पूर्वक करते रहे। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम पंकज दीक्षित ने बताया कि जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराया गया। कहीं से कोई अप्रिया घटना की सूचना नहीं है।

chat bot
आपका साथी