हुजूर! पूस की इस ठंड में हम सबको किया जा रहा बेघर

रोहतास। हुजूर! पूस की ठंड में हम सब को बेघर किया किया जा रहा है। रेल व स्थानीय थाने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 05:27 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 05:27 PM (IST)
हुजूर! पूस की इस ठंड में हम सबको किया जा रहा बेघर
हुजूर! पूस की इस ठंड में हम सबको किया जा रहा बेघर

रोहतास। हुजूर! पूस की ठंड में हम सब को बेघर किया किया जा रहा है। रेल व स्थानीय थाने की पुलिस हम सब को लगातार परेशान कर रही है। कहा जाता है जल्द से जल्द जमीन खाली करो। जब रोजी-रोटी दिए हैं, तो रहने के लिए भी जमीन दीजिए ..,। हम सब कई वर्षों से अपनी झोपड़ी बना किसी तरह गुजर-बसर कर रहे हैं। जाड़े के मौसम में आखिर हम सब कहां जाएंगे। कुछ तो उपाय कीजिए, ताकि आश्रय मिल सके। कुछ इसी तरह की व्यथा शहर के बीचोंबीच स्थित रेलवे मैदान की जमीन पर पिछले कुछ वर्षों से रह रहे नगर परिषद से जुड़े दर्जनों मजदूर परिवारों ने सोमवार को डीएम से सुनाई। पिछले चार दिन के अंदर यह दूसरा मौका है, जब सफाई कर्मी डीएम से मिलने पहुंचे। अनिल डोम, पार्वती देवी, शर्मिला देवी, राजा डोम, दौलातो देवी, पूनम देवी, उषा देवी, निभा देवी, गुड्डु डोम, विभा देवी, ¨चता देवी, सुरेंद्र डोम, रीता देवी, मनोज डोम समेत एक दर्जन से अधिक नप सफाई कर्मी समाहरणालय पर पहुंच गुहार लगाए।

बताते चले कि कूड़ा डंप बना जिला मुख्यालय का प्रमुख स्टेडियम का जीर्णोद्धार कार्य रेलवे द्वारा किया गया है। दक्षिण तरफ से स्टेडियम का विस्तार कर उसे और बेहतर बनाने की योजना है। साथ ही धनपुरवा रेलवे क्रासिंग के लिए स्वीकृत ओवर ब्रिज का भी निर्माण शुरू किया गया है। यह ब्रिज दक्षिण तरफ कुशवाहा सभा भवन के समीप तक पहुंच रहा है। विकास कार्य को देखते हुए रेलवे ने उस जमीन पर अनाधिकृत रूप से रहे लोगों को हटने का नोटिस पिछले दिनों भेजा था। तय तिथि तक जमीन खाली नहीं किए जाने के बाद रेलवे ने उन्हें हटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है।

chat bot
आपका साथी