वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का उद्घाटन

रोहतास। परिवहन विभाग द्वारा अधिकृत वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का उद्घाटन शुक्रवार को सदर एसडीएम राजकुम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 06:22 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 06:22 PM (IST)
वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का उद्घाटन
वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का उद्घाटन

रोहतास। परिवहन विभाग द्वारा अधिकृत वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का उद्घाटन शुक्रवार को सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता, डीटीओ मुहम्मद जियाउल्लाह व एमवीआई रंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट किया। जिला मुख्यालय से सटे शिवसागर प्रखंड मुख्यालय में यह जांच केंद्र खोला गया है।

डीटीओ ने बताया कि यह जिला का छठा वाहन प्रदूषण जांच केंद्र है, जिसे विभाग से लाइसेंस दिया गया है। बताया कि केंद्र पर वाहनों की जांच कर प्रदूषण प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रदूषण जांच करने के लिए ऑटोमेटिक मशीन लगाई गई है। परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार वाहनों से होने वाले प्रदूषण से स्वास्थ्य व पर्यावरण दोनों को क्षति पहुंचती है। ऐसी परिस्थिति में विभाग ने सड़क पर चलने वाले वाहनों की प्रदूषण जांच अनिवार्य कर दी गई है। बिना जांच के चलने वाले वाहनों पर विभाग की ओर से जुर्माना लगाने का प्रावधान है। केंद्र के संचालक श्रीभगवान सिंह ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय का का पहला ऑटोमेटिक प्रदूषण जांच केंद्र है। इससे ग्रामीण क्षेत्र में वाहन रखने वाले लोग लाभान्वित होंगे। हाईवे पर चलने वाले वाहनों को यह सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर सीओ आलोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी, विनय सिंह, हीरा यादव, धनजी सिंह, संपत सिंह, अमित कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, सत्येंद्र सिंह समेत कई अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी