अंडर 17 के सेमीफाइनल में पहुंची सुपौल, बांका, रोहतास व कैमूर की टीम

रोहतास। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के तत्वावधान में स्थानीय न्यू स्टेडियम फजलगंज में च

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Dec 2018 05:57 PM (IST) Updated:Sat, 08 Dec 2018 05:57 PM (IST)
अंडर 17 के सेमीफाइनल में पहुंची सुपौल, बांका, रोहतास व कैमूर की टीम
अंडर 17 के सेमीफाइनल में पहुंची सुपौल, बांका, रोहतास व कैमूर की टीम

रोहतास। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के तत्वावधान में स्थानीय न्यू स्टेडियम फजलगंज में चल रहे राज्यस्तरीय विद्यालय बालिका वॉलीबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन की विजेता टीमें अपने-अपने वर्ग में से अगले राउंड में प्रवेश कर गई। शनिवार को खेले गए मैच के अंडर 17 में सुपौल, बांका, रोहतास, कैमूर की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई। पहले क्वार्टर फाइनल मैच में सुपौल ने सारण को 25-10, 25-20, बांका ने बेगुसराय को 25-17, 25-14, कैमूर ने शेखपुरा को 25-08, 25-09 व रोहतास ने भागलपुर को 25-10, 25-17 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं अंडर 14 आयु वर्ग में गोपालगंज, मुजजफरपुर, मधुबनी, रोहतास, सुपौल, दरभंगा, सारण, बांका की टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश पाई। जबकि अंडर 19 में बांका, गया, मधुबनी, कैमूर, रोहतास, गोपालगंज, सारण, बेगुसराय की टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई।

•ालिा खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को राज्य के उद्योग मंत्री जय कुमार ¨सह पुरस्कृत करेंगे। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक विनय कुमार,मनोज कुमार, नरेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, अर¨वद कुमार ¨सह, अमित कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी