रोहतास में वज्रपात का कहर, महिला समेत सात मरे

रोहतास। जिले में मंगलवार की शाम आकासीय बिजली ने कहर बरपा कर रख दिया। अलग-अलग जगहों पर

By Edited By: Publish:Wed, 22 Jun 2016 03:06 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jun 2016 03:06 AM (IST)
रोहतास में वज्रपात का कहर, महिला समेत सात मरे

रोहतास। जिले में मंगलवार की शाम आकासीय बिजली ने कहर बरपा कर रख दिया। अलग-अलग जगहों पर वज्रपात से सात की लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य झुलस गए। मरने वालों में नासरीगंज प्रखंड में तीन, काराकाट में एक, कोचस एक, संझौली एक, राजपुर में एक व्यक्ति शामिल है।

नासरीगंज के धनाव में रिक्शा चालक अजीम मियां का 14 वर्षीय पुत्र तूफानी खां की मौत उस समय हुई जब वह दोस्तों के साथ बगीचे में आम चुनने गया था। जबकि उसके दोस्त बाल-बाल बचे। वहीं कछवां में खेत में बीज डाल रहे किसान ¨बदेश्वरी महतो 40 वर्ष की ठनका की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि घायलों में तपेश्वर राम नासरीगंज, सुदर्शन राम, मोहन राम, आदित्य राम, सरजू राम, सभी धुस, मोहन चौरसिया, सोहन चौरसिया व शिवनाथ राम कछवां निवासी बताए जाते हैं। जिनका इलाज यहां के पीएचसी में कराया जा रहा है।

वहीं काराकाट प्रखंड के गोपीगंज में रोशन चौधरी 16 वर्ष व नागेंद्र चौधरी बधार में बिचड़ा देखने गए थे। इसी क्रम में ठनका गिरने से रोशन की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि नागेंद्र चौधरी बुरी तरह घायल हो गया।

राजपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में ठनका गिरने से एक की मौत व पांच लोग घायल हो गए। तुर्कवलिया गांव में मड़ई में दंपती रामरतन पासवान व पत्नी कमला देवी बैठी थी। तभी वज्रपात से दोनों बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, परंतु रास्ते में ही कमला ने दम तोड़ दिया। वहीं घायलों में राम रतन के अलावे कपिसया के रवींद्र शर्मा, उदय शर्मा, मुन्ना शर्मा, अजय गुप्ता शामिल हैं। जबकि कोचस के करमैनी में गांव 11 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई है। मृतका विभा कुमारी यमुना ¨सह की पुत्री बताई जाती है। संझौली प्रखंड के मसौना में खेत में बीज डाल रहे मो. सलीम 22 वर्ष की मौत ठनका से हो गई। सलीम बीए पार्ट टू का छात्र था।

chat bot
आपका साथी