मानदेय नहीं मिलने से सेविकाओं के समक्ष आर्थिक संकट

जिले में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को एक साल से मानदेय नहीं मिलने से ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Oct 2017 03:02 AM (IST) Updated:Fri, 13 Oct 2017 03:02 AM (IST)
मानदेय नहीं मिलने से सेविकाओं के समक्ष आर्थिक संकट
मानदेय नहीं मिलने से सेविकाओं के समक्ष आर्थिक संकट

रोहतास। जिले में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को एक साल से मानदेय नहीं मिलने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। इन कर्मियों ने गुरुवार को आइसीडीएस अधिकारी को ज्ञापन सौंप बकाया मानदेय का भुगतान शीघ्र करने की मांग की है।

सेविका-सहायिका कर्मचारी संघ की सचिव राजकुमारी देवी व अध्यक्ष मंशा कुमारी ने संयुक्त रूप से आवेदन दे कहा है कि एक साल से मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है। जिससे आर्थिक स्थिति खराब होने लगी है। पैसे के अभाव में दो जून का भोजन का भी जुगाड़ नहीं हो पा रहा है। एक वर्ष के दौरान अब तक दो किश्त में छह हजार की राशि बैंक खाते में भुगतान की गई है। विभागीय अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासनों की घुटी ही पिलाई जा रही है। यही मानदेय के साथ- साथ उसके साथ मिलने वाला एरियर भी 17 माह से प्राप्त नहीं हो सका है।

chat bot
आपका साथी