शिवसागर की अंकिता बनी जेपीएससी टॉपर

(रोहतास) जिले के शिवसागर प्रखंड के मदैनी सोनवर्षा गांव की रहने वाली अंकिता रॉय झारख

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Apr 2020 07:57 PM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2020 07:57 PM (IST)
शिवसागर की अंकिता बनी जेपीएससी टॉपर
शिवसागर की अंकिता बनी जेपीएससी टॉपर

(रोहतास) : जिले के शिवसागर प्रखंड के मदैनी सोनवर्षा गांव की रहने वाली अंकिता रॉय झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) परीक्षा में ओवर ऑल टॉपर बनी हैं। रांची के डीपीएस स्कूल से इंटर की पढ़ाई करने वाली अंकिता ने इसके पहले बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा में भी सफलता हासिल की थी। उसे बीपीएससी की परीक्षा में 15वीं रैंक मिली थी। इसमें उनका एसडीएम के पद पर चयन हुआ था, लेकिन उन्होंने योगदान नहीं करके आगे तैयारी में जुटी रहने का निर्णय किया था। अंकिता के पिता सतीशचंद्र राय धनबाद में वन संरक्षण पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। इस कारण उसकी प्रारंभिक शिक्षा हजारीबाग के डीएवी पब्लिक स्कूल से हुई थी। जेपीएससी में अंकिता को पहली बार में सफलता हासिल हुई है। अपनी सफलता के पीछे अंकिता ने माता-पिता का आशीर्वाद बताया है। कहा, उनका मुख्य सपना आइएएस बनना है। अगर स्वजनों का मार्गदर्शन और आशीर्वाद मिलता रहा तो वह अपने मिशन में जरूर कामयाब होकर रहेंगी।

chat bot
आपका साथी