शिव मंदिर में अखंड मानस पाठ का आयोजन

रोहतास। शहर के एसडीपीओ आवास के समीप स्थित शिव मंदिर में 24 घंटे का अखंड मानस पाठ का

By Edited By: Publish:Wed, 03 Aug 2016 03:18 AM (IST) Updated:Wed, 03 Aug 2016 03:18 AM (IST)
शिव मंदिर में अखंड मानस पाठ का आयोजन

रोहतास। शहर के एसडीपीओ आवास के समीप स्थित शिव मंदिर में 24 घंटे का अखंड मानस पाठ का आयोजन हुआ। यह मानस पाठ सोमवार को सुबह में धार्मिक अनुष्ठान से शुरू हुआ और मंगलवार को संपन्न हुआ। सोमवारी के अवसर पर आयोजित इस मानस पाठ में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

24 घंटे तक के लिए आयोजित इस अखंड मानस पाठ की आज सुबह में पूर्णाहुति के अवसर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। काफी संख्या में लोग पूर्णाहुति का प्रसाद ग्रहण कर मानस पाठ में अपनी श्रद्धा व्यक्त की। समिति के संयोजक अधिवक्ता बजरंगबली पांडेय ने कहा कि अखंड मानस पाठ में स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिला। इससे समिति के लोग काफी उत्साहित हैं। उन्होने कहा कि समिति के द्वारा इस तरह का आयोजन साल में दो बार कराया जाएगा। आगे मानस पाठ के साथ-साथ व्याख्या करके लोगों को जानकारी भी प्रवचनकर्ता देंगे। इससे आम लोगों को भी रामचरित्र मानस के भावार्थ समझने में आसानी होगी। चंद्रशेखर ¨सह ने कहा कि धर्म के प्रचार प्रसार से अधर्म का नाश होता है। इसके लिए भजन कीर्तन और सत्संग मानव के लिए जरुरी है। मानस पाठ में अधिवक्ता मैथलीशरण पाठक, प्रो. रवींद्र ¨सह, श्यामसुंद्रर मिश्रा, अभय पांडेय, रामप्रताप दूबे, सुबोध झा, शंभू प्रसाद, कमलेश पांडेय, चंद्रशेखर ¨सह, अर¨बद कुमार दूबे, डा. शिवशंकर मिश्रा, जितेंद्र पाठक, ध्रुवजी पांडेय सहित कई लोगों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी