नाला अतिक्रमण से जल निकासी की समस्या

रोहतास। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 व 12 में नाले का अतिक्रमण कर लिए जाने से जल निकासी की

By Edited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 06:53 PM (IST)
नाला अतिक्रमण से जल निकासी की समस्या

रोहतास। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 व 12 में नाले का अतिक्रमण कर लिए जाने से जल निकासी की गंभीर समस्या बन गई है। दुर्गा चौक से सुरेंद्र चंद्रवंशी के घर तक आसपास के लोग नाले को भरकर कब्जा जमा लिए हैं। जिससे कई घरों में नाली का पानी घुसने लगा है। कुछ लोगों ने तो मकान भी बना लिया है।

तमाशबीन बना नगर पंचायत प्रशासन :

वार्ड 1 के मदरु राम, भरत राम, जोखन राम का कहना है कि नाले पर कब्जा कर लेने से जल निकासी का मार्ग अवरुद्ध हो गया है। जिससे नाली का पानी घरों में घुस रहा है। वार्ड 11 के उमेश पासवान का कहना है कि नगर पंचायत से बगैर नक्शा पास कराए आखिर मकान किसके आदेश से बना है। नपं प्रशासन को इसकी जांच करनी चाहिए। जब-जब बारिश होती है, दलित-महादलित वर्ग के लोगों के घरों में पानी घुसने लगता है। जिससे घरों में उठना-बैठना भी मुश्किल हो जाता है। सूचना देने के बाद भी प्रशासन की चुप्पी रहस्यमय बनी हुई है।

नाला पर बसे लोगों को हटा कर चौड़ा नाला बना नगर पंचायत को इस समस्या का समाधान करनी चाहिए। इस संबंध में इओ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि दलित-महादलित बस्ती में नाले पर कब्जा कर पानी निकासी में बाधा खड़ा करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाने को ले शीघ्र अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी