सती दादी की नृत्य नाटिका ने भक्ति रस में डुबोया

स्थानीय राणी सती मंदिर में मंगलवार की रात मारवाड़ी समाज द्वारा राणी सती मंगलपाठ ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 11:42 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 11:42 PM (IST)
सती दादी की नृत्य नाटिका ने भक्ति रस में डुबोया
सती दादी की नृत्य नाटिका ने भक्ति रस में डुबोया

रोहतास। स्थानीय राणी सती मंदिर में मंगलवार की रात मारवाड़ी समाज द्वारा राणी सती मंगलपाठ के मौके पर आयोजित नृत्य नाटिका से श्रोता भक्तिरस में डुबकी लगाते रहे। अध्यक्ष पवन कुमार झुनझुनवाला व मीना झुनझुनवाला द्वारा पूजन हवन के बाद दादी की ज्योति जलाकर मंगलपाठ का शुभारंभ हुआ। मंगल पाठ में राणी सती के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका श्याम अग्रवाल व अंजना अग्रवाल द्वारा आरती से किया गया। जमशेदपुर से आए केजरीवाल एंड पार्टी ने संगीत में मंगल पाठ का वाचन किया। वहीं कोलकाता से आए बनर्जी एंड पार्टी ने उनके जीवन वृत्त पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की।

दादी के भजन व नृत्य नाटिका में देर रात तक श्रद्धालु नाचते-गाते रहे। समाज द्वारा महिलाओं को चुनरी साड़ी व प्रसाद वितरण के अलावा भंडारा का आयोजन किया गया। मौके पर शशि प्रभा डालमिया, मंजू चमड़ीया, रश्मि हजारीका, निशा रूंगटा, सीमा पोद्दार, ¨बदू मेहरीवाल, कृष्णा टेकरीवाल, गोपाल बजाज, ममता मेहरीवाल, सीमा बजाज, ममता डागा, सुनीता बजाज, कुसुम झुनझूनवाला, संत शर्मा, दिलीप सरावगी, पवन मेहरिवाल, अनुप अग्रवाल, कमल डालमिया, अर्जुन केसरी, अनुमंडल विधि संध के अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय, प्रवीण मेहरीवाल सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी