स्वच्छता परमो धर्म : कहीं लिया संकल्प, तो कहीं लोगों ने उठाया झाड़ू

जिले में शनिवार से स्वच्छता ही सेवा पखवारा कार्यक्रम शुरू हुआ।पहले दिन कहीं स्व्च्छ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 05:33 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 05:33 PM (IST)
स्वच्छता परमो धर्म : कहीं लिया संकल्प, तो कहीं लोगों ने उठाया झाड़ू
स्वच्छता परमो धर्म : कहीं लिया संकल्प, तो कहीं लोगों ने उठाया झाड़ू

रोहतास। जिले में शनिवार से स्वच्छता ही सेवा पखवारा कार्यक्रम शुरू हुआ।पहले दिन कहीं स्व्च्छता परमो धर्म : का संकल्प लिया गया, तो कही लोगों ने हाथ में झाड़ू उठा साफ-सफाई किया। वहीं प्रखंड कार्यालयों में पखवारा कार्यक्रम को ले उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित कर अधिकारियों, कर्मियों व स्वच्छाग्रहियों को इसके उद्देश्यों को बताया गया। जबकि स्कूलों में स्वच्छता पर पोस्ट कार्ड लेखन कार्य बच्चों द्वारा कराया गया।

प्रखंड कार्यालयों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य संत महात्माओं का लाइव प्रसारण किया गया। जिसमें कर्मियों, जनप्रतिनिधियों को अभियान के उद्देश्यों के संबंध पीएम ने बताया। वहीं गोकूलम किड्स प्ले स्कूल में बच्चों ने झाड़ू उठाओ, करो साफ कार्यक्रम का आगाज किया। जिसमें भारत को स्वच्छ बनाने का बच्चों ने संकल्प लिया। कार्यक्रम में निदेशक बबन ¨सह, लवकुश कुमार, मोहित कुमार, रानु प्रताप ¨सह, गोपाल कुमार, विवेक कुमार, सुनील कुमार,अनुष्का कुमारी, मधु कुमारी, पूजा कुमारी, पूनम कुमारी, अमृता कुमारी समेत अन्य शामिल थे। इसके अलावा उच्च विद्यालय चौखंडी पथ समेत अन्य विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को इस विशेष अभियान के प्रति जागरूक किया गया।

इनसेट :

रेल कर्मियों नें की परिसर की सफाई

सासाराम : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर संकल्प सह स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें मुगलसराय रेल डिविजन के सहायक परिचालन प्रबंधक रेहान रिजवी ने रेल कर्मियों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। जिसमें खुद को गंदगी न फैलाने व इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ अधिकारियों व कर्मियों ने ली। उसके बाद गंदगी वाले इलाके में सफाई कार्य किया गया। जिसमें मुगलसराय के यातायात निरीक्षक विनित कुमार, सासाराम के टीआइ मनोज कुमार, स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार, अर¨वद कुमार, रामशंकर तिवारी, सीबीएस शैलेश कुमार, सीटीआइ आभाष कुमार समेत सभी ¨वग के कर्मी व अधिकारी शामिल थे। बताते चले कि 2018 में 407 ए व ए-वन स्टेशनों के हुए स्वच्छता सर्वे में सासाराम रेलवे स्टेशन को 399 वें स्थान पर पाया गया है। ऐसी स्थिति में यह अभियान यहां स्वच्छता व जागरुकता के लिए आवश्यक है। इनसेट :

पोस्टकार्ड को ले भटकते रहे बच्चे

सासाराम : पखवारा कार्यक्रम के पहले दिन सरकारी स्कूलों में स्वच्छता पर पोस्ट कार्ड लेखन कार्य करना था। लेकिन पोस्ट कार्ड के लिए बच्चे व उनके अभिभावक डाकघर का चक्कर लगाते रहे, पर उन्हें नसीब नहीं हो सका। जिससे कि वे स्वच्छता पर अपनी राय लिख प्रधानमंत्री को भेज सके। लिहाजा बच्चों को सादे कागज पर अपना विचार लिखना पड़ा। प्रत्येक विद्यालय तीन सर्वश्रेष्ठ पत्र को प्रधानाध्यापक को जिला में भेजने का निर्देश दिया गया है। जिसमें से पांच बेहतर पत्र को जिला राज्य को भेजेगा। लेकिन प्रधान डाकघर समेत जिले के अन्य पोस्ट आफिस में पिछले कुछ दिनों से पोस्ट कार्ड नहीं मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी