आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर चलाया जागरुकता अभियान

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल की ओर से मंगलवार को प्लेटफार्म से लेकर ट्रेनों में जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 06:15 PM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 06:15 PM (IST)
आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर चलाया जागरुकता अभियान
आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर चलाया जागरुकता अभियान

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल की ओर से मंगलवार को प्लेटफार्म से लेकर ट्रेनों में जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया।

आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप रावत ने बताया कि रेल यात्रियों को दिव्यांगों के साथ यात्रा के दौरान सहानुभूति बरतने तथा उनके लिए आरक्षित कोच व जगह हो अनाधिकृत रूप से नहीं घेरने के बाबत जागरूक किया गया। इंस्पेक्टर ने कहा कि वैसे लोगों के साथ संवेदना और सहानुभूति रखना सभी मानव का धर्म है। जागरुकता के माध्यम से यह संदेश फैलाया गया कि यात्रा के दौरान दिव्यांग व्यक्ति को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसका ख्याल रेलवे द्वारा भी किया जाता है। उनके लिए कोच से लेकर सीट तक आरक्षित की गई है। ट्रेन में भी यात्रा कर रहे लोगों को जागरूक किया गया। इस अभियान के दौरान स्थानीय स्वयंसेवी संस्था समाधान ने भी सहयोग किया। इस अभियान में संस्था के संजय गुप्ता व राजेश सिंह के अलावा एसआइ राजीव कुमार, हवलदार योगेंद्र कुमार,जीएन राय, आरक्षी अजीत कुमार समेत कई अन्य आरपीएफ जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी