कालाबाजारी की शिकायत पर सब्जी मंडी में छापेमारी

लॉकडाउन के साथ ही शहर में जरूरी सामानों की कालाबाजारी बढ़ गई है। शहर में अचानक सब्जी की कीमतों में इजाफा की सूचना पर एसडीएम विजयंत एसडीपीओ राजकुमार ने शहर की सब्जी मंडी का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Mar 2020 09:48 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2020 06:07 AM (IST)
कालाबाजारी की शिकायत पर सब्जी मंडी में छापेमारी
कालाबाजारी की शिकायत पर सब्जी मंडी में छापेमारी

लॉकडाउन के साथ ही शहर में जरूरी सामानों की कालाबाजारी बढ़ गई है। शहर में अचानक सब्जी की कीमतों में इजाफा की सूचना पर एसडीएम विजयंत, एसडीपीओ राजकुमार ने शहर की सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। एसडीएम ने सब्जी विक्रेताओं के स्टॉक की जांच की और सभी सब्जी विक्रेताओं को निर्देश दिया कि वह अपने यहां उपलब्ध स्टॉक और उसकी मूल्य तालिका अपने दुकानों पर लगाएं। शहरवासियों की शिकायत पर एक दुकानदार के विरुद्ध जांच कर आवश्यक कार्रवाई का भी निर्देश दिया।

एसडीएम ने बताया कि इस परिस्थिति में जो भी सैनिटाइजर, मास्क, दूध, सब्जी, फल, दवा, खाद्यान सामग्री समेत जरूरत के अन्य सामान को कालाबाजारी करते पकड़े जाएंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। अधिकारियों की छापेमारी के बाद सब्जी दुकानदारों ने उनके आदेश का अनुपालन करते हुए अपने अपने दुकानों में सब्जियों की मूल्य तालिका टांग दी।

chat bot
आपका साथी