बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी मोतिहारी रवाना

रोहतास। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के तत्वाधावन में 16 से 19 अक्टूबर तक पश्चिम चंपार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 07:07 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:15 AM (IST)
बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी मोतिहारी रवाना
बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी मोतिहारी रवाना

रोहतास। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के तत्वाधावन में 16 से 19 अक्टूबर तक पश्चिम चंपारण के मोतिहारी में आयोजित राज्यस्तरीय (बालिका) कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के रोहतास जिले की बालिका अंडर 14, 17 व 19 आयु वर्गों की टीम मंगलवार को रवाना हुई। जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इन तीनों वर्गों की 30 सदस्यीय टीम मोतिहारी के लिए रवाना हुई। जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों की छात्राएं चयनित की गई हैं।

अंडर-14 में कुंती कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रिया कुमारी, कोमल कुमारी (राजकीय मध्य विद्यालय, मलवार), सिद्धि कुमारी, खुशबू कुमारी और अनुष्का कुमारी(राजकीय मध्य विद्यालय सोनहर), ब्यूटी कुमारी (राजकीय मध्य विद्यालय धनकढा), संगीता कुमारी, रानी कुमारी (राजकीय मध्य विद्यालय खुरमाबाद), अंडर-17 में आरती कुमारी, अलीशा कुमारी और संगम कुमारी (उच्च माध्यमिक विद्यालय कोआथ), नेहा कुमारी, निशा कुमारी, प्रीति कुमारी, पूनम कुमारी, विध्याचली कुमारी (उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरैया), शिल्पा कुमारी और बेबी कुमारी (उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवसागर), अंडर-19 में दीप्ति कुमारी, शोभा कुमारी,निधि कुमारी, सिद्धि कुमारी,वंदना कुमारी (सासाराम ), सृष्टि कुमारी व रागिनी कुमारी( बिक्रमगंज), संध्या कुमारी, नेहा कुमारी और अंजू कुमारी (शिवसागर) शामिल हैं। जबकि टीम प्रभारी के रूप में शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार व उनके साथ संतोष कुमार तथा कमला देवी टीम को प्रबंधक के तौर पर भेजा गया है। इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण, अरविद कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार, रानू कुमार सिंह, प्रेम प्रकाश नगेंद्र सिंह आदि खेल प्रेमियों ने जीत की अग्रिम शुभकामना दी है।

chat bot
आपका साथी