राजेंद्र विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

शहर के महावीर स्थान स्थित स्थानीय राजेन्द्र विद्यालय में मंगलवार को मासिक गतिविधि के त

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 10:02 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 10:02 PM (IST)
राजेंद्र विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
राजेंद्र विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

रोहतास। शहर के महावीर स्थान स्थित स्थानीय राजेन्द्र विद्यालय में मंगलवार को मासिक गतिविधि के तहत छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला, पें¨टग व स्के¨चग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों के लिए चित्रकला का आयोजन तथा सीनियर बच्चों के बीच पें¨टग व स्के¨चग प्रतियोगिता आयोजित की गई। निर्णायक के रूप में प्राचार्य गीता सिन्हा, उप प्रधानाचार्य अवध बिहारी सिन्हा, चेयरमैन अंजनी सिन्हा, व्यवस्थापक अमित प्रकाश मौजूद थे। प्राचार्य ने बताया कि इस मासिक एक्टीविटी का आयोजन विद्यालय के ड्राइंग टीचर केपी राव व पें¨टग टीचर अखौरी अर्चना के नेतृत्व में किया गया ।पें¨टग व स्के¨चग के लिए थीम आदर्श व्यक्ति निर्धारित था। बच्चों को अपने आदर्श व्यक्ति की पें¨टग व स्के¨चग करनी थी। एक्टीविटी इंचार्ज स्वेत केतू ने बताया कि बच्चों को उनके परफार्मेंस के अनुसार ग्रेड्स दिए गए। ये ग्रेडस उनकी अ‌र्द्ध वार्षिक परीक्षा के साथ उनके प्रगति पत्र पर अंकित किया जाएगा। कार्यक्रम में सम्मिलित शिक्षक-शिक्षिकाओं की सराहना प्राचार्य ने की। व्यवस्थापक अमित प्रकाश ने प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहे कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा निखर कर आती है। अत: ऐसे आयोजनों के लिए हम प्रतिबद्ध है। इस मौके पर प्रबंध समिति के मुन्ना ¨सह व संजय ¨सहा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी