हाई स्कूल रोहतास में मिले सिर्फ 46 छात्र

शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को एक बार फिर राज्यव्यापी निरीक्षण अभियान के तहत जिले।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 06:13 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 06:13 PM (IST)
हाई स्कूल रोहतास में मिले सिर्फ 46 छात्र
हाई स्कूल रोहतास में मिले सिर्फ 46 छात्र

रोहतास। शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को एक बार फिर राज्यव्यापी निरीक्षण अभियान के तहत जिले के चार उच्च विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिसमें शिक्षा की स्थिति देख अधिकारी दंग रह गए। हाई स्कूल रोहतास में 989 नामांकित छात्रों में से सिर्फ 46 उपस्थित रहे। क्लास के अधिकांश बेंच-डेस्क खाली रहे। हालांकि तीन को छोड़ अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय सासाराम में प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षक छुट्टी पर रहे। जबकि निरीक्षण की भनक पहले लगने के कारण श्रीशंकर इंटर स्तरीय विद्यालय तकिया में सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। बच्चों की उपस्थिति भी अच्छी रही।

डीईओ महेंद्र पोद्दार ने जिला मुख्यालय स्थित शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय का निरीक्षण किया। वहीं डीपीओ लेखा व योजना सुमन शर्मा ने श्रीशंकर इंटर स्तरीय विद्यालय का जायजा लिया। जबकि डीपीओ स्थापना देवेश चौधरी सहायक नंदकुमार झा के साथ उच्च विद्यालय रोहतास का औचक निरीक्षण किया। जहां 989 नामांकित छात्रों में से सिर्फ 46 छात्रों की उपस्थिति पाई। शिक्षा की गुणवत्तापूर्ण भी नहीं मिली। शिक्षक गाइडलाइन व पाठ्य तालिका से अलग हट पढ़ाते पाए गए। डीपीओ माध्यमिक शिक्षा उच्च विद्यालय चौखंडा चितौली का दौरा कर शैक्षणिक स्थिति से अवगत हुई। वहां भी स्थिति भी अच्छी नहीं पाई गई। अधिकारियों ने कहा कि बेस्ट एप के माध्यम से जांच प्रतिवेदन निदेशालय को भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी