ओडीएफ सरकारी कार्य नहीं, सामाजिक आंदोलन: एसडीएम

रोहतास। जिले के सबसे बड़े प्रखंड में स्वच्छता अभियान की आंधी चल चुकी है। एक के बाद एक वाड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 03:06 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 03:06 AM (IST)
ओडीएफ सरकारी कार्य नहीं, सामाजिक आंदोलन: एसडीएम
ओडीएफ सरकारी कार्य नहीं, सामाजिक आंदोलन: एसडीएम

रोहतास। जिले के सबसे बड़े प्रखंड में स्वच्छता अभियान की आंधी चल चुकी है। एक के बाद एक वार्ड, गांव और अब पंचायत ओडीएफ घोषित होने के होड़ में है। मंगलवार को रंगारंग सम्मान समारोह में जमरोढ़ पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया। एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि पंचायत के लिए आज का दिन सबसे बड़ा दिन है, क्योंकि यहां के लोगों ने खुले में शौच मुक्ति का जंग जीता है। जमरोढ़ पंचायत का इतिहास गरीबी के विरुद्ध संघर्ष का रहा है। आज यहां के लोग ने स्वच्छता का जंग भी जीत लिया है। उन्होंने इस सफलता के लिए स्थानीय लोगों विशेषकर महिलाओं, जनप्रतिनिधियों व इस मुहिम में लगे कर्मियों को धन्यवाद दिया। कहा कि यह सरकारी कार्य नहीं है, सामाजिक आंदोलन है। इस आंदोलन की सफलता के लिए जिला से ले कर पंचायत स्तर के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनि¨ध व आम जन को रात दिन प्रयास करना होगा, तभी गंदगी से आजादी पा सकेंगे।

बीडीओ रंजीत कुमार ¨सह ने कहा कि आप सभी शौचालय बनवा लिए है, तो उसका उपयोग अवश्य करें। तभी यह मुहिम वास्तविक रूप में सफल होगी। उन्होंने ने आशा व्यक्त की है कि 30 जून तक प्रखंड के अधिकांश पंचायतों को ओडीएफ घोषित कर दिया जाएगा। साथ ही एक जुलाई से खुले में शौच करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। खुले में शौच करते पकड़े जाने पर एक हजार रुपये का अर्थ दंड लगा जाएगा। इससे पूर्व एसडीएम ने फीता काट कर समारोह का उद्घाटन किया। मुखिया रामू चौघरी ने अतिथियों, जनप्रतिनिधियों को बुके दे स्वागत किया। सभी वार्ड सदस्यों ने संकल्प पत्र पढ़ अपने-अपने वार्ड को ओडीएफ घोषित किया। मुखिया ने पूरे पंचायत को ओडीएफ घोषित किया। स्कूली बच्चियों व कलाकारों ने संगीत प्रस्तुत किया।अध्यक्षता माले नेता रामबचन केशरी व संचालन राजद अध्यक्ष संतोष ¨सह ने किया। मौके पर सीओ राजेश कुमार, बीसीओ सह नोडेल पदाधिकारी मजीद अंसारी, सीडीपीओ पुष्पा रानी, बीईओ रामजी राय, मुखिया संघ अध्यक्ष रंजय ¨सह, मुखिया मुरलीधर दूबे, दयानंद राम, सुनील राय, ललन खां, राजेश कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष राजीव रंजन ¨सह, मनोज पटेल, बीडीसी गुड़िया देवी, बबलू ¨सह, प्रभात कृष्ण रंजन, सरपंच राकेश ¨सह, बद्री ¨सह, राज नारायण ¨सह, मनोज उजाला, टुनटुन साह, दिलचंद राम सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी