आज कॉलेजों में होगा छात्र संघ चुनाव को ले नामांकन

रोहतास। वीर कुंवर ¨सह विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में होने वाले छात्रसंघ चुनाव को ले गहमागहमी त

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Feb 2018 05:27 PM (IST) Updated:Sat, 10 Feb 2018 05:27 PM (IST)
आज कॉलेजों में होगा छात्र संघ चुनाव को ले नामांकन
आज कॉलेजों में होगा छात्र संघ चुनाव को ले नामांकन

रोहतास। वीर कुंवर ¨सह विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में होने वाले छात्रसंघ चुनाव को ले गहमागहमी तेज हो गई है। रविवार को जिले के सभी अंगीभूत कॉलेजों में चुनाव को ले नामांकन किया जाएगा। जबकि नामांकन पत्रों की जांच 12 व नाम वापसी 13 फरवरी को होगी। चुनाव की तैयारी भी कॉलेज प्रबंधन द्वार पूरी कर ली गई है। सभी कॉलेज में जहां वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जा चुका है, वहीं शनिवार तक छात्र संघों की तरफ से विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी गई। इस बार 35830 वोटर छात्र संघ के चुनाव में भाग लेंगे। दशकों बाद हो रहे छात्र संघ चुनाव से छात्रों में खासा उत्साह है। कारण कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर सालों से छात्र संगठनों द्वारा चुनाव कराने की मांग की जा रही थी। विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत कॉलेजों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों के पदों के लिए चुनाव होंगे।

वीकेएसयू छात्र संगठनों में एनएसयूआइ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, आइसा, एआइएसएफ, छात्र राजद व छात्र जदयू मुख्य रूप से सक्रिय है। जिन कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव कराए जाएंगे उनमें सासाराम के एसपी जैन कॉलेज, श्रीशंकर कॉलेज, शेरशाह महाविद्यालय व रोहतास महिला कॉलेज, डेहरी में जवाहर लाल नेहरू कॉलेज व महिला कॉलेज डालमियानगर, बिक्रमगंज में अनजबित ¨सह कॉलेज तथा करगहर के एसएन कॉलेज शाहमल खैरा शामिल हैं।

कॉलेजवार मतदाता :

एसपी जैन कॉलेज - 6817

श्रीशंकर कॉलेज - 5036

रोहतास महिला कॉलेज -2405

शेरशाह महाविद्यालय - 4715

महिला कॉलेज डालमियानगर- 2728

जवाहर लाल नेहरू कॉलेज डेहरी - 4283

अनजबित ¨सह कॉलेज बिक्रमगंज- 6042

एसएन कॉलेज शाहमल खैरा - 3804

chat bot
आपका साथी