नोडल पदाधिकारी ने की निर्माणाधीन नाली व पंचायत सरकार भवन की जांच

नोडल पदाधिकारी ने की निर्माणाधीन नाली व पंचायत सरकार भवन की जांच

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Aug 2022 07:05 PM (IST) Updated:Wed, 17 Aug 2022 07:05 PM (IST)
नोडल पदाधिकारी ने की निर्माणाधीन नाली व पंचायत सरकार भवन की जांच
नोडल पदाधिकारी ने की निर्माणाधीन नाली व पंचायत सरकार भवन की जांच

नोडल पदाधिकारी ने की निर्माणाधीन नाली व पंचायत सरकार भवन की जांच

संवाद सूत्र, नासरीगंज (रोहतास) : प्रखंड के मंगराव गांव में मुखिया द्वारा 15वीं वित्त योजना से निजी भूमि पर नाली निर्माण व छठी वित्त के अंतर्गत बन रहे सामुदायिक भवन सह पंचायत सरकार भवन का मामला गरमा गया है। सरपंच मोतीलाल साह की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर नोडल पदाधिकारी सह डीएओ सुधीर कुमार ने मौके पर पहुंच इसकी जांच की। डीएम को दिए शिकायत पत्र में में सरपंच ने बताया है कि उनकी निजी भूमि पर मुखिया द्वारा नाली निर्माण करा उनके दुकान का रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है। जिससे विगत चार महीने से दुकानदारी बाधित है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिहार सरकार की भूमि पर मुखिया द्वारा निजी भवन बनाया जा रहा है। शिकायत पर पहुंचे प्रखंड नोडल पदाधिकारी सह जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि दोनों शिकायत की जांच की गई है। नाली पर स्लैब रखने के लिए मुखिया को कहा गया है। जहां सामुदायिक सह पंचायत सरकार भवन बन रहा है, वह मुखिया की निजी जमीन नहीं है। दोनों शिकायतों का निपटारा कर लिया गया है। रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। इधर शिकायतकर्ता सरपंच ने नोडल अधिकारी के निर्णय पर असंतोष जताते हुए बताया कि उनकी निजी जमीन पर बन रही नाली पर स्लैब रखने से समाधान नहीं होगा। नोडल अधिकारी के निर्णय के विरुद्ध जिलाधिकारी से गुहार लगाएंगे। इस संबंध में मुखिया वकील यादव ने बताया कि दोनों सरकारी योजनाओं के अंतर्गत कार्य कराया जा रहा है। उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। जांच के दौरान मुखिया व सरपंच के अलावा अंचल राजस्व पदाधिकारी चंदन चौधरी, सीआइ अरुण कुमार, जिला कृषि समन्यवयक विद्यासागर, किसानश्री अनिल सिंह, प्रखंड कृषि समन्वयक दिनेश कुमार समेत ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी