तिलौथू विद्यालय में दूसरे दिन भी ठप रहा पठन-पाठन

रोहतास। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलौथू में पिछले दो दिनों से पठन-पाठन ठप पड़ा है। गत गुरुवार को नियो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 08:07 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 08:07 PM (IST)
तिलौथू विद्यालय में दूसरे दिन भी ठप रहा पठन-पाठन
तिलौथू विद्यालय में दूसरे दिन भी ठप रहा पठन-पाठन

रोहतास। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलौथू में पिछले दो दिनों से पठन-पाठन ठप पड़ा है। गत गुरुवार को नियोजित शिक्षक मैकू राम द्वारा एक शिक्षकेतर कर्मी से मारपीट किए जाने से यहां के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों में भारी रोष व्याप्त है। उनकी उदंडता के विरोध में शिक्षकों ने शनिवार को भी विद्यालय में पठन-पाठन ठप रखा। विद्यालय परिसर में आए सभी छात्र-छात्रा बैरन वापस अपने घर को लौट गए। प्रभारी प्रधानाध्यापक के प्रभार में कार्यरत शिक्षक कुंज बिहारी ¨सह ने बताया कि मैकू राम द्वारा शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ हाथापाई एवं मारपीट करने तथा विद्यालय के अभिलेखों को छिनने की प्रक्रिया को देखते हुए भयभीत होकर शिक्षकों ने पठन-पाठन ठप कर दिया है। कहा कि गुरुवार को मैकू राम द्वारा लिपिक शिवशंकर पाल की बुरी तरह पिटाई कर दी गई थी। जिससे विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी भयभीत एवं अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसकी लिखित सूचना स्थानीय थाने को भी दी गई है।

chat bot
आपका साथी