अब सीडीपीओ कार्यालयों में बनेगा आधार कार्ड

रोहतास। अब प्रखंड स्तर पर कार्यरत सभी परियोजना कार्यालयों में आधार कार्ड बनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jan 2020 09:42 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jan 2020 09:42 PM (IST)
अब सीडीपीओ कार्यालयों  में बनेगा आधार कार्ड
अब सीडीपीओ कार्यालयों में बनेगा आधार कार्ड

रोहतास। अब प्रखंड स्तर पर कार्यरत सभी परियोजना कार्यालयों में आधार कार्ड बनाया जाएगा। आइसीडीएस विभाग ने इसके लिए जिले में कार्यरत सभी 20 बाल विकास परियोजना कार्यालयों को लैपटॉप सहित आधार कार्ड बनाने का किट उपलब्ध करा दिया गया है। नई व्यवस्था के तहत प्रखंड क्षेत्र के लोगों का आधार कार्ड बनाने का कार्य अब बाल विकास परियोजना पदाधिकारी( सीडीपीओ) कार्यालयों में होगा। ऐसे में बाल विकास परियोजना कार्यालयों में कार्यरत डाटा ऑपरेटरों की जिम्मेवारी अब और बढ़ जाएगी।

जिले के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालयों में डाटा ऑपरेटरों की उपलब्धता नहीं होने से इस कार्य में प्रारंभिक दिनों में गतिरोध आने की उम्मीद है। कई परियोजना कार्यालय बिना डाटा ऑपरेटर के ही संचालित किए जा रहे हैं। ऐसे में परियोजना कार्यालयों को समक्ष विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे संसाधनों के उपयोग और संधारण की समस्या उत्पन्न होगी। हालांकि हाल के दिनों में बड़े पैमाने पर कार्यपालक सहायक की बहाली हुई है। इसके अलावा काफी संख्या में कार्यपालक सहायक अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची में भी है। बावजूद इसके जिले के सरकारी कार्यालयों में कंप्यूटर संचालकों की भारी कमी देखी जा रही है। डीपीओ सुनीता कुमारी भी मानती हैं कि विभाग के पास ऑपरेटरों की कमी है। जिसकी कमी पूरा करने के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी