लोक अदालत की तैयारी पूरी, बनाए गए 11 बेंच

???? ?? ??????????? ??? 14 ?????? ?? ???? ???? ????????? ??? ????? ?? ?????? ???? ???? ?? ?? ??? ??????? ??? ?? ?????? ?? ???????? ?? ?? 11 ???? ???? ?? ???? ??? ?????? ??? ??????? ????????? ? ???????? ??

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:13 AM (IST)
लोक अदालत की तैयारी पूरी, बनाए गए 11 बेंच
लोक अदालत की तैयारी पूरी, बनाए गए 11 बेंच

रोहतास। जिले के न्यायमंडलों में 14 दिसंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। विभिन्न तरह के मामलों के निष्पादन को ले 11 बेंच बनाए गए हैं। सभी बेंचों में न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ता के अलावा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस संबंध में जिला जज राजेंद्र प्रताप सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को ले इसके पूर्व प्रभारी जिला जज की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। वादों के निष्पादन के लिए गठित बेंच:

बेंच संख्या न्यायिक पदाधिकारी संबंधित मुकदमा

एक अरूण कुमार एडीजेबार एसोसिएशन बिक्रमगंज के अधिवक्ताओं ने मनन कुमार मिश्र के बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष केदारनाथ सिंह, वरीय अधिवक्ता बब्लू उपाध्याय, महासचिव

लोकेश अधिवक्ता - सिविल व क्लेम

दो धृति जसलीन शर्मा एडीजे

संजय कुमार तिवारी अधिवक्ता - मेट्रोमोनियल

तीन नीरज बिहारी लाल एडीजे बार एसोसिएशन बिक्रमगंज के अधिवक्ताओं ने मनन कुमार मिश्र के बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष केदारनाथ सिंह, वरीय अधिवक्ता बब्लू उपाध्याय, महासचिव

भोलानाथ भास्कर - पीएनबी करगहर, कोचस व नोखा

चार रत्नेश कुमार एडीजे

प्रेमशंकर सिंह अधिवक्ता - पीएनबी सासाराम, शिवसागर व चेनारी

बार एसोसिएशन बिक्रमगंज के अधिवक्ताओं ने मनन कुमार मिश्र के बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष केदारनाथ सिंह, वरीय अधिवक्ता बब्लू उपाध्याय, महासचिव

पांच आशुतोष कुमार एक एडीजे

उमेश कुमार चौबे अधिवक्ता - स्टेट बैंक सासाराम, शिवसागर, चेनारी, करगहर, कोचस व नोखा

बार एसोसिएशन बिक्रमगंज के अधिवक्ताओं ने मनन कुमार मिश्र के बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष केदारनाथ सिंह, वरीय अधिवक्ता बब्लू उपाध्याय, महासचिव

छह प्रेम कुमार मोहित एडीजे

अश्विनी कुमार पांडेय अधिवक्ता - बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल, यूको, इलाहाबाद बैंक व चोला मंडलम बैंक, यूनाइटेड, सिडिकेट, को-ऑपरेटिव, भूमि विकास, यूनियन, इंडियन ओवरसिज अन्य

सात छेदी राम सबजज

मृत्युंजय कुमार सिंह अधिवक्ता - क्रिमिनल, फॉरेस्ट, माप-तौल व श्रम आठ दिलीप कुमार राय मुंसिफ

प्रतिभा पल्लवी अधिवक्ता - सासाराम अनुमंडल से जुड़े विद्युत बोर्ड नौ सचिन कुमार मिश्र जेएम

संजय कुमार तिवारी अधिवक्ता - दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सासाराम, शिवसागर व चेनारी दस सौम्या जेएम

गिरीराज किशोरी अधिवक्ता - दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक कोचस, करगहर व नोख ग्यारह राघवेंद्र नारायण सिंह एसडीजेएम

संतोष कुमार अधिवक्ता - टेलीफोन विभाग

chat bot
आपका साथी