सफाई न होने से मलेरिया का बढ़ा प्रकोप

रोहतास। नगर परिषद क्षेत्र में सफाई नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ते जा रहा है। जिसस

By Edited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 08:15 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 08:15 PM (IST)
सफाई न होने से मलेरिया का बढ़ा प्रकोप

रोहतास। नगर परिषद क्षेत्र में सफाई नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ते जा रहा है। जिससे मलेरिया का प्रकोप बढ़ते जा रहा है। अनुमंडलीय अस्पताल से ले निजी अस्पतालों में भी मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। यहां फा¨गग मशीन शोभा की वस्तु बनी हुई है।

लोगों की मानें तो मच्छर मारने के लिए फा¨गग मशीन की खरीद नप द्वारा की गई है। खरीद के बाद से ही वह खराब है। लगभग सात लाख रुपए में खरीदी गई इस मशीन के औचित्य पर अब नगरवासी भी सवाल खड़ा कर रहे हैं। नप कर्मियों की मानें तो मशीन के साथ दवा भी खरीदी गई थी, जो उपयोग नहीं होने से बेकार हो गई। गंदगी के कारण तेजी से मलेरिया भी फैला है। अनुमंडलीय अस्पताल में मलेरिया की दवा उपलब्ध नहीं होने से मरीज निजी अस्पतालों की ओर रुख कर रहे हैं। मलेरिया की दवा महंगी होने के कारण कई लोग बिना इलाज के ही रह जा रहे हैं। नप ईओ जमाल मुस्तफा ने कहा कि शहर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। फा¨गग मशीन को ठीक करा मच्छरों पर काबू पाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी