भुलाया नहीं जा सकता है जलियांवाला बाग हत्याकांड

रोहतास। जलियांवाला बाग हत्याकांड के सौ  वर्ष पूरे होने पर एबीवीपी नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 05:41 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 05:41 PM (IST)
भुलाया नहीं जा सकता है जलियांवाला बाग हत्याकांड
भुलाया नहीं जा सकता है जलियांवाला बाग हत्याकांड

रोहतास। जलियांवाला बाग हत्याकांड के सौ  वर्ष पूरे होने पर एबीवीपी नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय ठाकुरबाड़ी मंदिर प्रांगण में एक सौ दीप जलाकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। नगर मंत्री अभिषेक सिंह ने कहा कि भारतीय इतिहास में कुछ तारीखें कभी भूलाई नहीं जा सकतीं। इन्हीं में से एक 13 अप्रैल 1919 ब्रिटिश हुकूमत का वह काला दिन था, जो जालियांवाला बाग हत्याकांड के नाम से जाना जाता है। बैशाखी के पर्व पर पंजाब के अमृतसर के जलियांवाला बाग में ब्रिटिश ब्रिगेडियर जनरल डायर द्वारा निहत्थे बेकसूरों की नृशंस हत्या ने पूरी मानवता को हिलाकर रख दिया था। जिसमें सैकड़ों अहिसक सत्याग्रही शहीद हो गए थे और हजारों घायल हो गए थे।

डब्लू सिंह ने कहा कि जलियांवाला बाग सभी देशभक्तों के लिए एक प्रेरणादायी तीर्थ बन गया और इस घटना से प्रेरणा लेकर हजारों लोग स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए संघर्ष व बलिदान के मार्ग पर बढ़े तब जाकर देश आजाद हुआ। मौके पर देव कुमार मिश्रा, संजय तिवारी, ऋतुराज उपाध्याय, नगर सह मंत्री भोला कुमार, विशाल कुमार, विनोद कुशवाहा, दीपक राजपूत, सुबोध सिंह, अंकुर कुमार, श्यामानंद कुमार, श्रीकांत यादव, सानु राज, रौनक कुमार, शैलेन्द्र कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी