नल-जल योजना में अनियमितता की होगी जांच

रोहतास। क्षेत्र की ग्राम पंचायत चितैनी के वार्ड नंबर पांच डिघीटा में चल रहा जल नल व पीसीसी ढलाई योजन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 05:10 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 05:10 PM (IST)
नल-जल योजना में अनियमितता की होगी जांच
नल-जल योजना में अनियमितता की होगी जांच

रोहतास। क्षेत्र की ग्राम पंचायत चितैनी के वार्ड नंबर पांच डिघीटा में चल रहा जल नल व पीसीसी ढलाई योजना में ग्रामीणों द्वारा अनियमितता का आरोप लगाया गया है। वहीं बीडीओ ने जांच का निर्देश दिया है। ग्रामीण सुरेन्द्र गिरी, सुनील ¨सह, जयप्रकाश ¨सह, सरोज ¨सह, श्रीनिवास ¨सह, शेषनाथ ¨सह, मनोज पासवान सहित अन्य ने आवेदन देकर कोचस बीडीओ से हस्तक्षेप करने की मांग की। कहा कि ग्राम विकास क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य रामावती देवी, सचिव सुमन देवी द्वारा मुख्यमंत्री सात योजना के मापदंडों को दरकिनार करते हुए जल नल योजना में पाइप की खराब गुणवत्ता तथा पीसीसी गली ढलाई में कही दो इंच तो कही छह इंच ढलाई कराए जाने का आरोप लगाया गया है। आवेदन में जेई को सूचना देने के बाद भी बात कही गई है। जेई शादिग अली का कहना है कि कार्यों की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। अगर अनियमितता पाई गई तो काम पर रोक लगा दी जाएगी। ग्रामीणों के आवेदन पर बीडीओ ने जांच का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी