जानलेवा बना डिवाइडर से निकला लोहे का छड़

रोहतास। शहर के तेंदुनी चौक पर बने डिवाइडर से निकले छड़ कभी भी जानलेवा साबित हो सकते हैं। यात्री परेश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 05:14 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 05:14 PM (IST)
जानलेवा बना डिवाइडर से निकला लोहे का छड़
जानलेवा बना डिवाइडर से निकला लोहे का छड़

रोहतास। शहर के तेंदुनी चौक पर बने डिवाइडर से निकले छड़ कभी भी जानलेवा साबित हो सकते हैं। यात्री परेशान हैं और प्रशासन कुम्भकर्णी नींद में सो रही है। जबकि आम लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि सड़क किनारे बालू, ईंट और अन्य निर्माण सामग्री पड़े रहते हैं। आए दिन सड़क हादसा हो रहा है। पिछले वर्ष काराकाट में बालू से फिसलने के बाद ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हुई थी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया था और जमकर हंगामा किया था। लेकिन प्रशासन ने इस घटना से सबक नहीं ली। ़फुटपथियों ने सड़क किनारे कब्जा जमा लिया है। नगर परिषद अतिक्रमण हटाने के लिए चौक पर बैरिकेडिंग के लिए काफी रुपये खर्च कर दी, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। सड़क से अतिक्रमण और डिवाइडर से निकला सरिया को समय रहते ठीक नहीं किया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। एसडीएम विजयंत ने कहा कि इस संबंध में वे नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों से बात कर शीघ्र हटवाने के लिए निर्देश देंगे।

chat bot
आपका साथी