लू से बचने के लिए घरों में रहने की दी गई सलाह

चार-पांच दिनों से जारी प्रचंड गर्मी व लू को देखते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार को अलर्ट जारी कर लोगों को घर में रहने की सलाह दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 04:42 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 04:42 PM (IST)
लू से बचने के लिए घरों  में रहने की दी गई सलाह
लू से बचने के लिए घरों में रहने की दी गई सलाह

चार-पांच दिनों से जारी प्रचंड गर्मी व लू को देखते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार को अलर्ट जारी कर लोगों को घर में रहने की सलाह दी है। साथ ही दुकानों के खोलने के समय में भी बदलाव किया है, ताकि लोगों को लू से बचाया जा सके। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा। उमस भरी गर्मी से लोग दिन भर बेहाल व पसीने से लोग तर-बतर रहे। मरम्मत के नाम पर शहर के कई मोहल्लों में दिन में बिजली गुल रही।

मौसम विभाग से जारी सूचना पर डीएम पंकज दीक्षित ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सावधानी बरतने का निर्देश दिया है। कहा है कि अगले कुछ दिनों तक प्रचंड लू चलने की संभावना व्यक्त की गई है। लू को देखते हुए घर में ही रहें और जो भी दैनिक कार्य हो उसे सुबह में ही निबटा लें। सभी दुकानें सुबह-शाम खुले रहेंगे। सुबह सात से 11 बजे तथा शाम चार से सात बजे तक दुकानें खोली जाएंगी। लू से बचने के लिए अधिक से अधिक पानी व शीतल पेय पदार्थ का सेवन करें। दुकान खोलने का नया समय प्रखंड व जिला मुख्यालय के दुकानों पर लागू होगा। साथ ही रेड व कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में संचालित होने वाली दुकानें भी नई समय पर ही खुलेगी।

chat bot
आपका साथी