मध्य विद्यालय सुंदरगंज में लगाया गया हेल्थ चेकअप कैंप

रोहतास। प्रखंड के मध्य विद्यालय सुंदरगंज में शुक्रवार को सीआरपीएफ द्वारा चिकित्सा जांच शिविर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Aug 2019 05:30 PM (IST) Updated:Sat, 24 Aug 2019 06:33 AM (IST)
मध्य विद्यालय सुंदरगंज में लगाया गया हेल्थ चेकअप कैंप
मध्य विद्यालय सुंदरगंज में लगाया गया हेल्थ चेकअप कैंप

रोहतास। प्रखंड के मध्य विद्यालय सुंदरगंज में शुक्रवार को सीआरपीएफ द्वारा चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दलित एवं पिछड़ी बस्ती में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा भी दी गई। मुरली पहाड़ी कैंप के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर रविरंजन ने बताया कि सीआरपीएफ द्वारा समय-समय पर दलित बस्तियों में स्वास्थ्य जांच शिविर समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। चीफ मेडिकल ऑफिसर सीआरपीएफ 47 वी बटालियन की डॉ. ज्योति कुमारी ने बूढे़, बच्चे, महिला, सभी तरह के लोगों को बारी-बारी जांच की तथा आवश्यकता के अनुसार उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई। इस अवसर पर फार्मासिस्ट एसआइ राजेश कुमार वर्मा, फार्मासिस्ट सिटी मृत्युंजय कुमार, सिटी चंदन कुमार ने जांच में सहयोग किया। शिविर में विमला कुंवर, रेणु कुमारी, सानिया देवी, सूबेदार राम, रीता कुमारी, जगमिला खातून समेत दर्जनों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

chat bot
आपका साथी