मजदूरों ने गैस प्लांट में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन

प्रखंड क्षेत्र के जोरावरपुर स्थित प्रीमीयम प्रेसर विजेल्स प्रा0 लिमिटेड के मजदूरों ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:16 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:16 PM (IST)
मजदूरों ने गैस प्लांट में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन
मजदूरों ने गैस प्लांट में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन

रोहतास। प्रखंड क्षेत्र के जोरावरपुर स्थित प्रीमीयम प्रेसर विजेल्स प्रा0 लिमिटेड के मजदूरों ने जनवादी मजदूर यूनियन के तत्वावधन में बुधवार को गैस प्लांट में तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन किया। जिला सचिव अशोक बैठा ने कहा कि कंपनी प्रबंधक द्वारा मजदूरों का शोषण किया जाता है। प्रबंधक द्वारा उनके दैनिक कार्य की उचित मजदूरी नहीं दिया जाता है। मजदूरों को साप्ताहिक छुट्टी अभी तक उपलब्ध नहीं कर पाई है। कई मजदूरों को गलत आरोप लगाते हुए प्लांट से बाहर निकाल दिया गया है। तालाबंदी की सूचना मिलते ही बीडीओ कुंदन कुमार, सीओ अंशु कुमार, सहायक श्रमायुक्त अरूण कुमार श्रीवास्तव, सिआइ हिमांशु श्रीवास्तव, श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी सुनील कुमार व एसआइ ¨बदालाल ने पुलिस बल के साथ धरनास्थल पर पहुंच कर मजदूरों को समझने कि की। लेकिन मजदूर अपनी जिद पर अड़े रहे। मजदूर अड़ियल रवैया अख्तियार कर कंपनी काम बंद किए हुए हैं।

धरना में सुदामा ¨सह, राहुल कुमार, विजय कुमार, राजकुमार, राकेश साह, अवधेश कुमार, सुनील कुमार, केदारलाल पासवान, उपेंद्र ¨सह, शशि कान्त प्रसाद, मनतोष यादव, राजेश कुमार, रामचन्द्र ¨सह, अमित कुमार, धमेंद्र कुमार सहित कई मजदूर शामिल थे।

chat bot
आपका साथी