नए भवन में स्थानांतरित हुआ डेहरी डाकघर

रोहतास। स्थानीय थाना चौक के पास स्थित जर्जर भवन से सोमवार को डेहरी पोस्ट आफिस तारबंगला मोड

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 07:53 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 07:53 PM (IST)
नए भवन में स्थानांतरित हुआ डेहरी डाकघर

रोहतास। स्थानीय थाना चौक के पास स्थित जर्जर भवन से सोमवार को डेहरी पोस्ट आफिस तारबंगला मोड़ स्थित नए किराये के भवन में स्थानांतरित हो गया। इसका विधिवत उद्घाटन पोस्टल सर्विस के निदेशक अदनान अहमद ने फीता काटकर किया।

उन्होंने डाकघर के कर्मचारियों और ग्राहकों को संबोधित करते कहा कि आने वाले कुछ ही दिन में डाकघर कोर बैं¨कग से जुड़ेगा। खाताधारक देश में कहीं भी ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। बताया कि एटीएम सर्विस की सुविधा भी शीघ्र मुहैया हो जाएगी। आने वाले दिनों में डाकिया डोर टू डोर पेमेंट देंगे। मोबाइल पर ग्राहकों को मैसेज देना होगा। डाक अधीक्षक रास बिहारी राम ने कहा कि यहां करीब दस हजार से अधिक खाताधारक हैं, जिन्हें समुचित सुविधा का लाभ मिलेगा। प्रतिदिन करीब ढाई-तीन सौ ट्रांजेक्शन होता है। यहां करीब बीस लाख रुपये का व्यवसाय होता है। मौके पर सहायक डाक अधीक्षक संतोष कुमार तिवारी, उप डाकपाल रामराज प्रसाद, डिविजन सिस्टम एडमीन विनय कुमार, निरीक्षक प्रभाकर तिवारी सहित पंकज कुमार, शशि प्रभा, वंदना कुमारी, संजय कुमार, शैलेंद्र कुमार ¨सह, सुशील कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी