ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव के समीप मंगलवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान करगहर थाना क्षेत्र के गोरी गांव निवासी 33 वर्षीय सुग्रीव राम के रूप में हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 03:55 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 03:55 PM (IST)
ट्रक की चपेट में आने से 
साइकिल सवार की मौत
ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव के समीप मंगलवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान करगहर थाना क्षेत्र के गोरी गांव निवासी 33 वर्षीय सुग्रीव राम के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि सुग्रीव सासाराम से अपने गांव साइकिल से लौट रहा था, उसी क्रम में एक अनियंत्रित ट्रक की जद में आ गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। स्वजन धीरज राम ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। बताया कि वह मजदूरी कर सासाराम से अपने गांव लौट रहा था। मजदूरी से ही उसका जीवनयापन होता था। मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे स्वजनों को सौंप दिया गया है। ट्रक व उसके चालक को पकड़ा नहीं जा सका है। घटना को ले ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

ग्रामीणों के अनुसार, बालू लदे वाहनों के कारण अक्सर जिले में सड़क दुर्घटना हो रही है। दो दिन पहले फोरलेन पर बालू लदे ट्रक की जद में आने से एक टोलकर्मी की भी मौत हो गई थी। बार-बार मौत के कारक बन रहे ओवरलोड बालू लदे वाहनों पर परिवहन, खनन विभाग और पुलिस महकमा का कोई नियंत्रण नहीं होने से आमलोग भी हैरान है।

chat bot
आपका साथी