परिभ्रमण से होता है मानसिक व बौद्धिक क्षमता का विकास

क्षेत्र के कथराई पंचायत के मध्य विद्यालय शोभीपुर के छात्र-छात्राओं का दल शैक्षणिक परिभ्रमण पर इंदपुरी रवाना। दल को हरी झंडी दिखा रवाना करते हुए सीआरसी परसथुआ के समन्वयक मुकेश कुमार रंजन ने बस को हरी झंडी दिखा रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Nov 2019 06:08 PM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 06:08 PM (IST)
परिभ्रमण से होता है मानसिक 
व बौद्धिक क्षमता का विकास
परिभ्रमण से होता है मानसिक व बौद्धिक क्षमता का विकास

क्षेत्र के कथराई पंचायत के मध्य विद्यालय शोभीपुर के छात्र-छात्राओं का दल शैक्षणिक परिभ्रमण पर इंदपुरी रवाना। दल को हरी झंडी दिखा रवाना करते हुए सीआरसी परसथुआ के समन्वयक मुकेश कुमार रंजन ने बस को हरी झंडी दिखा रवाना किया।

उन्होंने कहा कि परिभ्रमण से बच्चों का मानसिक व बौद्धिक क्षमता के विकास के अलावा उन्हें आत्मनिर्भर बनने में भी सहायक सिद्ध होता है। कहा कि महापुरुषों व प्रमुख स्थलों की जानकारी प्राप्त कर बच्चे उसे आत्मसात करते हैं। प्रधानाध्यापक कुंजबिहारी सिंह ने बताया कि शैक्षणिक टूर पर आयूष कुमार, चांदनी, रूही खारुन, प्रियंका, पूजा,प्रिस, अंकित समेत 40 छात्र-छात्राओं का दल रवाना हुआ। गाइड के रूप में कई शिक्षक व शिक्षिका को उनके साथ भेजा गया है। बताया कि बच्चों को सासाराम में शेरशाह सूरी का मकबरा, इंद्रपुरी बराज, ताराचंडी, पायलट बाबा स्थान सहित अन्य धार्मिक व दर्शनीय स्थलों से रूबरू कराया जाएगा। मौके पर टेट शिक्षक संघ कोचस के अध्यक्ष विनय पांडेय, टेट-स्टेट संघ मूल के प्रखंड सचिव आलोक कुमार समेत काफी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी