पुजारी से मारपीट के बाद पुलिस ने चलाया कांबिग ऑपरेशन

रोहतास। चार दिन पूर्व कैमूर पहाड़ी पर बसे परछा गांव में स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 06:22 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 07:05 PM (IST)
पुजारी से मारपीट के बाद पुलिस ने चलाया कांबिग ऑपरेशन
पुजारी से मारपीट के बाद पुलिस ने चलाया कांबिग ऑपरेशन

रोहतास। चार दिन पूर्व कैमूर पहाड़ी पर बसे परछा गांव में स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी से कुछ लोगों द्वारा की गई मारपीट की घटना के बाद रोहतास पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने कई गांवों में साझा अभियान चलाया। इस दौरान अधिकारियों ने पुजारी से भी पूछताछ कर घटना की विस्तृत जानकारी ली। सीआरपीएफ 42वीं बटालियन के सहायक समादेष्टा सुभाषचंद्र झा व अभियान एएसपी दुर्गेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने आधा दर्जन गांवों में भ्रमण कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए।

जानकारी के मुताबिक चार दिन पूर्व कुछ हथियारबंद लोग कृष्ण मंदिर के पुजारी शिवशंकर व हनुमान मंदिर के पुजारी राहुल सिंह के साथ मारपीट करने की घटना पुलिस को प्राप्त हुई थी। जिसमें एक पूर्व चौकीदार के पुत्र व उसके कुछ साथियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई थी। जिसके बाद मामले की तफ्तीश करने के लिए संयुक्त टीम बनाई गई थी।

chat bot
आपका साथी