खेल का जीवन में है विशेष महत्व : सांसद

रोहतास। खेल का जीवन में विशेष महत्व है। पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक विकास के लिए खेल आवश्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 06:49 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 06:49 PM (IST)
खेल का जीवन में है विशेष महत्व : सांसद
खेल का जीवन में है विशेष महत्व : सांसद

रोहतास। खेल का जीवन में विशेष महत्व है। पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक विकास के लिए खेल आवश्यक है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। साथ ही खेल से अनुशासन व टीम भावना विकसित होती है। उक्त बातें रविवार को फजलगंज स्थित बाल विकास विद्यालय के नए परिसर में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के दौरान सांसद सह स्कूल के एमडी गोपाल नारायण ¨सह ने कहीं। प्रतियोगिता में शील्ड और मेडल प्राप्त करने वाले छात्रों को शुभकामना दी। स्कूल के एकेडमिक डायरेक्टर ओम चौरसिया ने कहा कि चार दशक पूर्व स्थापित इस स्कूल के छात्र राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय दे रहे हैं। हाल के दिनों में बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा के लिए जारी किए गए अंतिम परिणाम मे कई छात्रों ने सफल होकर स्कूल का नाम रोशन किया है। खेलकूद प्रतियोगिता मे भी स्कूल के छात्र कई मुकाम हासिल कर चुके हैं। प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, ड्रेस अप रेस , शॉट पुट , जेबलिन थ्रो समेत कई अन्य स्पद्र्धा आयोजित की गई। सफल हुए प्रतिभागियों को चेयरमैन सुरेंद्र अग्रवाल, वाइस चेयरमैन मुनमुन सर्राफ, डायरेक्टर कृष्णा प्रसाद, अमन पटेल, प्रबंध समिति सदस्य अरूण शर्मा, शाहिद बेग और प्राचार्य जेराल्ड पैट्रिक ने मेडल पहना स्वागत किया। समापन के अवसर पर खुशी का इजहार करते हुए छात्रों ने पटाखे भी छोड़े। मौके पर स्कूल के जूनियर सेक्शन इंचार्ज सीएस आजाद, योगेंद्र तिवारी, सुनील ¨सहा, संजय चतुर्वेदी, खेल शिक्षक विश्वजीत ¨सह, एसपी तिवारी, संजय ¨सह, प्रदीप कुमार, अर¨वद साह, कविता ¨सहा, केबी सिन्हा, सुधा श्रीवास्तव, ललन तिवारी, कल्पना ¨सहा, अखिलेश मिश्रा, नवीन कुमार द्विवेदी, कर्मी रवि कश्यप, उदय, मुहम्मद अब्बास, परशुराम दूबे समेत कई उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी