..और साहब की परीक्षा में फेल हुए एमडीए साधनसेवी

एमडीएम के डीपीओ मो. सईद अंसारी ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक कर जिले मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 03:08 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 03:08 AM (IST)
..और साहब की परीक्षा में फेल हुए एमडीए साधनसेवी
..और साहब की परीक्षा में फेल हुए एमडीए साधनसेवी

रोहतास। एमडीएम के डीपीओ मो. सईद अंसारी ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक कर जिले में चल रही मिड डे मील योजना की समीक्षा की। इस दौरान उनके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब एमडीएम के कई प्रखंड प्रभारी नहीं दे पाए। जिस पर अधिकारी ने वैसे लापरवाह सभी अधिकारियों व कर्मियों को फटकार लगा कार्यशैली में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में एमडीएम संचालित हो और बच्चे उसका खाना खाएं, इसे बीईओ व एमडीएम के प्रखंड साधन सेवी अगले दिन से सुनिश्चित करेंगे। कहा कि चावल व अन्य सामग्री न होने का बहाना नहीं चलेगा। नामांकित छात्रों व पूर्व में खाना खाए बच्चों की रिपोर्ट के आधार पर स्कूलों को चावल की आपूर्ति की जाती है। जिसमें कम से कम 20 दिन तक बच्चों को आसानी से खाना खिलाया जा सकता है। यदि चावल बीच में खत्म हो जाए, तो कहीं न कहीं योजना के क्रियान्वयन में गड़बड़झाला है, जिसकी जांच निष्पक्षता से कर उसका प्रतिवेदन सौंपे। वहीं अकोढ़ीगोला के प्रभारी बीईओ भीम ¨सह ने प्रखंड के मध्य विद्यालय मथुरापुर में गत आठ अप्रैल से एमडीएम बंद होने की जानकारी दी। जिस पर संबंधित एचएम से शोकॉज व अन्य कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान डीपीओ ने दिनवार एमडीएम मेनू जान अधिकारियों को भी सकते में डाल दिया। सबसे बुराहाल डेहरी प्रखंड के एमडीएम साधनसेवी का रहा, वे गुरुवार के मेनू को नहीं बता पाए। जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने साधनसेवियों को कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत दी। बैठक में सभी प्रखंड के बीईओ, प्रखंड एमडीएम साधन सेवी समेत अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी