भयमुक्त माहौल में पैक्स चुनाव कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध : डीएम

आगामी नौ से 27 दिसंबर तक पांच चरण में जिले के 235 पैक्सों में होने वाले चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने को ले जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। इसे ले जो कुछ भी आवश्यक कदम उठाने होंगे उसे उठाया जाएगा। स्थानीय समाहरणालय में पैक्स चुनाव को ले शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में डीएम पंकज दीक्षित व एसपी सत्यवीर सिंह ने संयुक्त रूप से यह बातें कही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Nov 2019 05:30 PM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 05:30 PM (IST)
भयमुक्त माहौल में पैक्स चुनाव कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध : डीएम
भयमुक्त माहौल में पैक्स चुनाव कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध : डीएम

आगामी नौ से 27 दिसंबर तक पांच चरण में जिले के 235 पैक्सों में होने वाले चुनाव को निष्पक्ष, व शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने को ले जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। इसे ले जो कुछ भी आवश्यक कदम उठाने होंगे, उसे उठाया जाएगा। स्थानीय समाहरणालय में पैक्स चुनाव को ले शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में डीएम पंकज दीक्षित व एसपी सत्यवीर सिंह ने संयुक्त रूप से यह बातें कही।

डीएम ने कहा कि मतदाता बनने से लेकर मतदान केंद्रों के निर्धारण तक की जो शिकायतें आई थी, उसे प्रक्रिया के तहत दूर करने का कार्य किया गया है। बूथ से संबंधित शिकायतों का निपटारा, विधि व्यवस्था व अन्य सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया गया है। पिछले चुनाव में जहां पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी, उसे ध्यान में रखते हुए सक्षम अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे तनाव फैलाने वालों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करें। सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या सुरक्षा कर्मी की तैनाती की जाएगी, तथा वोटरों को लुभाने वालों पर ठोस कार्रवाई होगी। बहरहाल चुनाव भयमुक्त व शांतिपूर्ण हो प्रशासन की पहली प्राथमिकता होगी। प्रेस कांफ्रेंस में डीपीआरओ डॉ. किशोर कुमार आनंद समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। पैक्स चुनाव : एक नजर

चरण मतदान तिथि प्रखंड

प्रथम नौ दिसंबर सासाराम, शिवसागर व कोचस

द्वितीय 11 दिसंबर करगहर, नोखा व डेहरी

तृतीय 13 दिसंबर रोहतास, अकोढ़ीगोला, बिक्रमगंज, नौहट्टा व संझौली

चतुर्थ 15 दिसंबर दिनारा, सूर्यपुरा, दावथ व तिलौथू

पांचवां 17 दिसंबर चेनारी, काराकाट, नासरीगंज व राजपुर कुल पैक्स : 235

कुल मतदान केंद्र - 782 (पिछले चुनाव में 694)

कुल मतदाता - 473605 (पिछले चुनाव में 369272)

पुरुष मतदाता - 346975

महिला मतदाता - 126630

पिछले चुनाव के बूथों में किये गये बदलाव : 149 (52 भवन)

प्रखंडवार मतदान केंद्र व मतदाता :

प्रखंड पैक्स बूथ पुरुष महिला

सासाराम 19 52 23280 7879

शिवसागर 16 51 22820 8381

चेनारी 10 34 15106 6040

करगहर 20 78 34773 14446

कोचस 13 46 20065 8473

नोखा 13 49 23252 8184

डेहरी 13 45 21509 5749

अकोढ़ीगोला 11 38 18712 5097

तिलौथू 10 37 15619 5544

रोहतास 10 28 12313 4950

नौहट्टा 11 26 11141 2624

बिक्रमगंज 11 37 16504 5832

दावथ 09 26 10339 4518

सूर्यपुरा 05 13 5723 1906

संझौली 06 20 8306 3186

काराकाट 18 57 24889 9758

नासरीगंज 12 48 21742 7932

दिनारा 22 73 30241 12545

राजपुर 06 24 10641 4601

chat bot
आपका साथी