रोहतास में 34 और मिले कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 124

जिले में गुरुवार को 34 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 124 हो गई है। इसमें एक मरीज की मौत हो चुकी है जबकि 60 लोग स्वस्थ हो अपने घर भेज दिए गए हैं। जिन लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है उसमें से अधिकांश प्रवासी बताए जाते हैं जो हाल ही में विभिन्न राज्यों से घर लौटे हैं। इसके अलावा सब्जी व फल विक्रेता भी शामिल हैं जिनमें कोरोना का लक्षण मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 07:29 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 07:29 PM (IST)
रोहतास में 34 और मिले कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 124
रोहतास में 34 और मिले कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 124

रोहतास। जिले में गुरुवार को 34 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 124 हो गई है। इसमें एक मरीज की मौत हो चुकी है, जबकि 60 लोग स्वस्थ हो अपने घर भेज दिए गए हैं। जिन लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उसमें से अधिकांश प्रवासी बताए जाते हैं, जो हाल ही में विभिन्न राज्यों से घर लौटे हैं। इसके अलावा सब्जी व फल विक्रेता भी शामिल हैं, जिनमें कोरोना का लक्षण मिला है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी कोरोना मरीजों की दो सूची में 34 लोगों का नाम शामिल है, जिसमें कोरोना के सबसे अधिक मरीज सासाराम में मिले हैं। सूची में जिन लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है, उसमें 18, 40, 75, 35, 18, 35, 22, 27, 20, 22, 32, 05, 18, 40 वर्ष के पुरूष तथा दो वर्ष की बच्ची के अलावा 40 साल की महिला शामिल हैं। ये सभी सासाराम के विभिन्न मोहल्लों व गांवों के रहने वाले बताए जाते हैं। इसके अतिरिक्त करगहर प्रखंड के देवखैरा के 10 व 29 वर्ष, कुरियारी के 20 वर्ष, रीवां के 41 वर्ष के पुरूष, कल्याणपुर की चार व तीन वर्षीय बच्ची, शिवपुर के 34 वर्ष, परसथुआं के 54 वर्ष, शिवपुर के 40 व 32 वर्ष, कोचस के 35 व 18 वर्ष, नौलिया के 21 वर्ष, डेहरी के 17 वर्ष व 16 वर्ष, भड़कुड़िया के 24 वर्ष, शंकरपुर के 28 वर्ष व डेहरी के 24 वर्षीय पुरूष शामिल हैं।

सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन शर्मा ने बताया कि गुरुवार को जिले में 34 नये कोरोना के मरीज पाए गए हैं। सबसे अधिक सासाराम में मरीजों की संख्या पाई गई है। अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 124 हो गई है। सभी संक्रमितों को नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल में इलाज के भर्ती कराया गया है।

कोरोना मरीजों की संख्या पर एक नजर

21 अप्रैल 01

23 अप्रैल 06

25 अप्रैल 02

26 अप्रैल 06

27 अप्रैल 16

29 अप्रैल 03

30 अप्रैल 11

01 मई 07

07 मई 02

09 मई 05

12 मई 13

13 मई 03

14 मई 02

17 मई 13

21 मई 34

chat bot
आपका साथी