गर्मी ने पार की हदें, बच्चों में बढ़ी बीमारी

जागरण संवाददाता, सासाराम गत चार दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी व लू रविवार को अपनी हदें पार कर दी। तल्

By Edited By: Publish:Sun, 24 May 2015 06:19 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 06:19 PM (IST)
गर्मी ने पार की हदें, बच्चों में बढ़ी बीमारी

जागरण संवाददाता, सासाराम

गत चार दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी व लू रविवार को अपनी हदें पार कर दी। तल्ख मौसम का प्रभाव सबसे अधिक नवजात बच्चों पर दिख रहा है। सरकारी व नर्सिग होमों में जुट रही बीमार बच्चों की भीड़ मौसम की बेरूखी का हाल बयां कर रहा है। किसी को टायफायड तो किसी को उलटी व दस्त की शिकायत। चिकित्सक भी बच्चों के माता-पिता को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।

न दिन में चैन, न रात में सुकून :

गर्मी से लोगों को न तो दिन में चैन है और न ही रात में सुकून मिल रहा है। इस मौसम में बिजली को दगा देने से लोग दिन-रात हाथ का पंखा झल गुजार रहे हैं। ट्रांसफार्मरों में तकनीकी खराबी से बल्बों के सिर्फ फिलामेंट भर जल रहे हैं।

कहते हैं बीमार बच्चों के परिजन :

चार-पांच दिन से बच्चा को बुखार आ रहा है। जब तक दवा का असर रहता है तब तक बुखार ठीक रह रहा है। उसके बाद स्थिति ज्यों की त्यों हो जा रही है।

दीपू श्रीवास्तव, सासाराम

बच्चे का शरीर गर्म हो जा रहा है। दवा पिलाने के बाद थोड़ी राहत मिलती है। लेकिन पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है।

सीता देवी करवंदिया

तीन दिन से बुखार है। डाक्टर ने विशेष सावधानी व परहेज बरतने की सलाह दी है। दवा चल रहा है।

राकेश साह, घोरडिहा

कहते हैं चिकित्सक :

इस वक्त बच्चों में सिर्फ बुखार, उलटी, दस्त व टायफायड की शिकायत सबसे ज्यादा है। इलाज के अलावा माता-पिता को विशेष परहेज बरतने की सलाह दी जा रही है कि बच्चों को घर से बाहर न निकालें, हमेशा साफ पानी पिलाएं तथा अधिक दिनों तक बुखार रहने पर समुचित इलाज कराएं।

डा. एसके झा, शिशु रोग विशेषज्ञ

chat bot
आपका साथी