डीएफओ हत्या कांड में हुई चिकित्सक की गवाही

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 07:51 PM (IST)
डीएफओ हत्या कांड में हुई चिकित्सक की गवाही

जागरण संवाददाता, सासाराम : डीएफओ संजय सिंह हत्या कांड में बुधवार को जिला जज उपेंद्र भूषण मिश्रा की अदालत में डा. कन्हाई महतो की गवाही हुई। इसी डाक्टर ने तत्कालीन डीएफओ संजय सिंह के शव का पोस्टमार्टम किया था।

विदित हो कि 15 फरवरी 2002 को नक्सलियों द्वारा डीएफओ को रेहल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में जिला जज की अदालत में कुल सात नक्सली ट्रायल फेस कर रहे है। जिनमें सुदर्शन भुईया उर्फ गुप्ता जी, अभय यादव, निराला यादव, नीतीश यादव, सुदामा उरांव, ललन सिंह खरवार व रामबचन यादव शामिल हैं। डा. महतो की गवाही के समय दिल्ली से आए सीबीआई के वकील आरपी सैनी भी अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए उपस्थित थे। ज्ञात हो कि पिछली तिथि पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के ना रहने के कारण डाक्टर को कोर्ट से बैरंग लौटना पड़ा था।

chat bot
आपका साथी