योग से विश्व कल्याण का मार्ग होगा प्रशस्त

पूर्णिया। योग से न केवल शरीर बल्कि विचार व व्यवहार भी सुंदर होता है। योग से संपूर्ण संसार

By Edited By: Publish:Tue, 21 Jun 2016 07:41 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jun 2016 09:52 PM (IST)
योग से विश्व कल्याण का मार्ग होगा प्रशस्त

पूर्णिया। योग से न केवल शरीर बल्कि विचार व व्यवहार भी सुंदर होता है। योग से संपूर्ण संसार के कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। उक्त बातें दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के मौके पर ठाकुर उच्च विद्यालय, खूंट के प्रांगण में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के अनुमंडल प्रभारी पंकज प्रेमी ने योग कक्षा में भाग लेने आए सैकड़ों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही। इससे पूर्व उपस्थित गणमान्य लोगों व मातृ शक्तियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर समारोह की शुरूआत की गई। मंचासीन विष्णु बाबा के गुरू वंदना गायन बाद योग शिक्षक विमल कुमार, बैजू ¨सह, रजनीश रमण, अभय कुमार, अध्यक्ष विनोद कुमार भगत, शिवशंकर कुमार, अक्षय कुमार ब्याहुत, अभिषेक आनंद, रंजना भारती व अन्य कार्यकर्ताओं की देखरेख में विभिन्न प्रकार के आसन, प्राणायाम व योगाभ्यास कराया गया।

बौद्धिक प्रवचन देते हुए एसएन चौधरी ने कहा कि योग विद्या की शुरूआत करने वाले भारतवर्ष ने जिस प्रकार दुनिया के देशों का समर्थन प्राप्त किया है, आने वाले दिनों में एक बार पुन: हमारा देश अपने प्राचीन गौरव एवं वैभवशाली परंपरा को हासिल कर संसार में अपना मस्तक ऊंचा करेगा। समारोह को सफल बनाने में चंदन कुमार पंकज, राज कुमार झा, मुकेश कुमार भगत, मुन्ना कुमार के अलावा भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति के सभी सदस्य तत्पर दिखे।

chat bot
आपका साथी