कोरोना वैक्सीन की पहली खेप का सदर विधायक ने किया स्वागत

पूर्णिया। सदर अस्पताल में विगत रात्रि 10 बजे पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप का स्वागत सदर वि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 12:10 AM (IST)
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप का सदर विधायक ने किया स्वागत
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप का सदर विधायक ने किया स्वागत

पूर्णिया। सदर अस्पताल में विगत रात्रि 10 बजे पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप का स्वागत सदर विधायक विजय खेमका ने सिविल सर्जन तथा विभाग के अधिकारी की उपस्थिति में उत्साह के माहौल में किया। पूर्णिया स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के देख रेख में पूर्णिया प्रमंडल के लिए भेजी गयी वैक्सीन को क्षेत्रीय औषधीय भंडार में सुरक्षित रखा गया। पटना से आये अधिकारी के अनुसार सीमांचल में प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए कुल 5740 भायल कोविड वैक्सीन की खेप पूर्णिया आयी है। पूर्णिया सिविल सर्जन के अनुसार 16 हजार 930 डोज कोरोना वैक्सीन पूर्णिया के लिए है तथा जिला के नौ केन्द्रों का चयन टीकाकरण स्थल के लिए किया गया है। इस अवसर पर विधायक ने कोरोना वैक्सीन को पूर्णिया तक पहुंचाने वाली टीम को धन्यवाद दिया। विधायक ने कहा की कोरोना वैक्सीन के आने से आम लोगों में काफी प्रसन्नता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा वैज्ञानिक विशेष धन्यवाद के पात्र है जिनके अथक परिश्रम से आज भारत में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का निर्माण पूरा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार चरण बद्ध तरीके से कोरोना वैक्सीन डोज निर्धारित लोगों को 16 जनवरी से टीकाकरण के माध्यम से लगाने का काम शुरू होगा। पूर्णिया शहर में दो केंद्र पूर्णिया सदर अस्पताल तथा 7 मैक्स नर्सिंग होम में 16 जनवरी को शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीन डोज के टीकाकरण के शुरुआत के समय विधायक खुद उपस्थित रहेंगे। सदर अस्पताल के वार्डों में भर्ती इलाजरत मरीजों की चिकित्सा सेवा तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलने वाली सुविधा का मुआयना अस्पताल परिसर में भ्रमण कर विधायक ने किया तथा रात्रि सेवा में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी से भी विधायक मिले। अस्पताल में सिविल सर्जन उमेश शर्मा एसीएमओ डॉ. एस के वर्मा डिपीएम ब्रजेश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी