मधुबनी काली मंदिर से अखंडदीप और दानपेटी से चोरी

= जागरण संवाददाता, पूर्णिया : पूर्णिया। शहर में चोरों के आतंक से अब मंदिर भी सुरक्षित नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 10:22 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 10:22 PM (IST)
मधुबनी काली मंदिर से अखंडदीप और दानपेटी से चोरी
मधुबनी काली मंदिर से अखंडदीप और दानपेटी से चोरी

= जागरण संवाददाता, पूर्णिया :

पूर्णिया। शहर में चोरों के आतंक से अब मंदिर भी सुरक्षित नहीं है। शनिवार की रात चोरों ने मधुबनी स्थित काली मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की सूचना फैलते ही सुबह-सुबह मंदिर में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जानकारी पर पहुंची मधुबनी टीओपी थाना पुलिस ने मामले की छानबीन की। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने आशंका जताते हुए बताया कि करीब दो लाख से अधिक की चोरी हुई है। बताया कि सुबह पूजा करने के लिए जब पंकज शर्मा पहुंचे तो देखा मंदिर में चोरी हो चुकी है। उन्होंने लोगों को चोरी की सूचना दी। चोर ने मंदिर के दरवाजे के ऊपर खाली जगह से घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर ने मंदिर में हमेशा जलने वाली पीतल का अखंड दीप, दानपेटी तोड़कर चढ़ावा में दी हुई नकदी, सोना-चांदी के जेवरात और दो घंटी सहित अन्य सामान की चोरी की। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि दानपेटी में लोग सोने की नथिया, लॉकेट, चेन आदि देते हैं। उसमें कितने रुपये और कितने के जेवरात थे इसका पता नहीं लग पाएगा। काली पूजा से पहले दानपेटी खोली गई थी। पूजा के दौरान काफी चढ़ावा हुआ था। कमेटी के सदस्यों ने रविवार को बैठक कर दानपेटी खोलने का विचार किया था। इससे पहले चोरों ने चोरी कर ली। चोर मंदिर में रखे एक बक्सा का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान भी चोरी कर ले गए। चोरी के संबंध में मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा मधुबनी टीओपी में आवेदन दिया गया है।

chat bot
आपका साथी