राम मंदिर निर्माण के लिए 15 जनवरी से आरएसएस चलाएगा अभियान

मंदिर निर्माण अभियान समिति की जिला स्तरीय बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए आरएसएस के विभाग प्रचारक राकेश कुमार ने कहा कि प्रभु श्रीराम इस देश की अस्मिता के प्रतीक है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 12:06 AM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 12:06 AM (IST)
राम मंदिर निर्माण के लिए 15 जनवरी से आरएसएस चलाएगा अभियान
राम मंदिर निर्माण के लिए 15 जनवरी से आरएसएस चलाएगा अभियान

पूर्णिया। मंदिर निर्माण अभियान समिति की जिला स्तरीय बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए आरएसएस के विभाग प्रचारक राकेश कुमार ने कहा कि प्रभु श्रीराम इस देश की अस्मिता के प्रतीक है। गर्व का विषय है कि सैकड़ों वर्षो के संघर्ष के बाद प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या में बन रहा है और इसके लिए हम सब का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने बताया कि राम मंदिर के निर्माण मैं समाज के हर वर्ग का सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए गांव गांव तक जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। मौके पर उपस्थित संघ के जिला सह संघचालक रामदेव सिंह ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए 15 जनवरी से 28 फरवरी तक बृहद जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर अभियान प्रमुख की जिम्मेदारी संघ के नगर संघचालक प्रमोद पांडे एवं प्रमुख की जिम्मेवारी विश्व हिदू परिषद के जिला अध्यक्ष पवन पोद्दार को दी गई। अभियान प्रमुख ने बताया कि कुल 20 लोगों की जिला समिति इस अभियान को चलाएगी। इस समिति में कोषाध्यक्ष धीरज पाराशर एवं कार्यालय प्रमुख लालजी को बनाया गया। प्रखंडों में भी इस अभियान को कार्य रूप देने के लिए समिति बनाई जाएगी जो जन जागरण और भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु जिले के सभी ग्रामों में एक एक घर से धन संग्रह का काम करेगी। बैठक में शशी रंजन, राजेश श्रीवास्तव, अभिषेक आनंद, प्रफुल्ल रंजन वर्मा, राकेश कुमार, राजेश कुमार, अर्चना साह, संजय पोद्दार, अनिल ठाकुर, अशोक पासवान, संजय सिंह, रवि भूषण झा अमरनाथ सिंह, मृत्युंजय सिंह, अजय सिंह, डॉ अमित, सुमित प्रकाश आदि प्रमुख मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी