अधिवक्ता संघ के चुनाव में पुराने पदाधिकारियों ने ही मैदान मारी

अधिवक्ता संघ बनमनखी का चुनाव शनिवार को शांति पूर्ण महौल में संपन्न हो गया है। अधिवक्ता सदस्यों ने गुप्त मतदान के माध्यम से मतदान किया तथा एक बार फिर से पुराने पदाधिकारियों पर अपना विश्वास जताते हुए उसके पक्ष में मतदान किया है ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jan 2022 11:04 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jan 2022 11:07 PM (IST)
अधिवक्ता संघ के चुनाव में पुराने पदाधिकारियों ने ही मैदान मारी
अधिवक्ता संघ के चुनाव में पुराने पदाधिकारियों ने ही मैदान मारी

संस, बनमनखी (पूर्णिया)। अधिवक्ता संघ, बनमनखी का चुनाव शनिवार को शांति पूर्ण महौल में संपन्न हो गया है। अधिवक्ता सदस्यों ने गुप्त मतदान के माध्यम से मतदान किया तथा एक बार फिर से पुराने पदाधिकारियों पर अपना विश्वास जताते हुए उसके पक्ष में मतदान किया है ।

इस बार के चुनाव में कुल 69 मतदाताओं में से 66 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है । संघ के अध्यक्ष पद पर एक बार फिर से राकेश कुमार चुने गए हैं ।उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नारायण प्रसाद को 22 मतों से पराजित किया है ।राकेश कुमार को 44 जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी नारायण प्रसाद को 22 मत प्राप्त हुए ।इसी प्रकार महासचिव पद पर एक बार फिर से विपेन्द्र कुमार साह चुने गए हैं।उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिलीप कुमार दास को 27 मतों से पराजित किया है । विपेन्द्र को 46 एवं दिलीप कुमार दास को 19 मत मिले ।इस पद के एक मत रद्द किए गए हैं । कोषाध्यक्ष पद पर भी मतदाताओं ने एक बार फिर से विश्वास जताते हुए परशुराम यादव को 47 मत दिया एवं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राज कुमार को 18 मत से संतोष करना पड़ा है । इस पद पर भी एक मत रद्द किया गया है ।अंकेक्षक पद पर उपेन्द्र शर्मा विजयी हुए हैं उन्हें 35 मत जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी विभू विक्रांत को 31 मत प्राप्त हुआ है । शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव पदाधिकारी क्रमश: नागेन्द्र पौद्दार, आजाद आलम एवं निशा कुमारी का अपूरणीय योगदान रहा ।चुनाव के दौरान दंडाधिकारी के रूप में कार्यपालक दंडाधिकारी अनिल कुमार पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे ।चुनावोपरान्त अधिवक्ता सदस्यों के बीच खुशी का माहौल व्याप्त देखा गया ।

chat bot
आपका साथी