विकास के लिए एकजुट हो सुरजापुरी बिरादरी

पूर्णिया। सुरजापुरी मुस्लिम बिरादरी को केंद्रीय सरकार के अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Dec 2017 02:57 AM (IST) Updated:Mon, 11 Dec 2017 02:57 AM (IST)
विकास के लिए एकजुट हो सुरजापुरी बिरादरी
विकास के लिए एकजुट हो सुरजापुरी बिरादरी

पूर्णिया। सुरजापुरी मुस्लिम बिरादरी को केंद्रीय सरकार के अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करने एवं सुरजापुरियों के शोषण के विरुद्ध सुरजापुरी डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के 22 वां स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को कनशेश ऐकेडमी रौटा के प्रांगण में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने सुरजापुरी मुस्लिम बिरादरी की बदहाली का जिक्र किया। वक्ताओं ने कहा कि आजादी के वर्षों बाद भी सुरजापुरी मुस्लिम बिरादरी की हालत नहीं बदली है। भुखमरी, बेरोजगारी तथा शिक्षा की कमी सबसे ज्यादा इसी बिरादरी में पाई जाती है। नेताओं ने सुरजापुरी मुस्लिम बिरादरी को अब तक सिर्फ वोट बैंक ही समझा, अगर इस बिरादरी की विकास के बारे में सोचते तो आज यह बिरादरी इतना बदहाल नजर नहीं आता। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार अब इस बिरादरी के साथ सौतेला व्यवहार करना छोड़ दें एवं शीघ्र इस बिरादरी को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करे ताकि इस बिरादरी को आरक्षण का लाभ मिल सके तथा इसकी हालात में सुधार हो सके। इस मौके पर मुख्य रूप से किशनगंज लोकसभा सासंद मौलाना असरारूल हक काशमी, विधायक हाजी अब्दुस सुव्हान, एआईएम के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक अख्तरूल ईमान, सुरजापुरी डेवलपमेंट के राष्ट्रीय अध्यक फिरोज अहमद, उपाध्यक्ष मो मनजर सफी, प्रखंड प्रमुख प्रवेज आलम, सांसद प्रतिनिधि शमशाद आलम, मौलाना अबु सवालेह, मौलाना मतीउर्रहमान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी