झपट्टामार गिरोह हुआ बेलगाम, रोज दे रहा घटनाओं को अंजाम

पूर्णिया। जिले में झपट्टामार गिरोह का आतंक चरम पर है। गिरोह के सदस्यों द्वारा रोज छिनतई व लू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Feb 2020 08:39 PM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 08:39 PM (IST)
झपट्टामार गिरोह हुआ बेलगाम, रोज 
दे रहा घटनाओं को अंजाम
झपट्टामार गिरोह हुआ बेलगाम, रोज दे रहा घटनाओं को अंजाम

पूर्णिया। जिले में झपट्टामार गिरोह का आतंक चरम पर है। गिरोह के सदस्यों द्वारा रोज छिनतई व लूट की घटनाओं को जिला मुख्यालय के विभिन्न थानों में अंजाम दिया जा रहा है। लेकिन पुलिस को इन शातिरों का कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा है। ताजा मामला केहाट थाना क्षेत्र के पूर्णिया कॉलेज के पास का है। यहा कोचिंग से लौट रहे मधेपुरा के छात्र मनीष कुमार का सैमसंग कंपनी का फोन झपट्टामार अपराधियों ने छीन लिया। पीड़ित छात्र ने बताया कि वह कोचिंग से पढ़कर सिपाही टोला स्थित अपने लॉज पर जा रहा था। इसी दौरान छात्र जब पूर्णिया कॉलेज के पास पहुंचा तो उसके मोबाइल पर घटी बजी। वह साइकिल को खड़ी कर फोन पर घर बात करने लगा। बात खत्म हुआ तो वह फोन को जेब में रख ही रहा था। तभी एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने तेज गति से उसके पास पहुंच जेब में रख रहे मोबाइल को झपट्टामार छीन भाग गए। पीड़ित ने बताया कि घटना करीब तीन बजे के आसपास की है। पीड़ित ने मोबाइल छिनतई की घटना के बाद केहाट थाना पहुंच आवेदन देकर मोबाइल बरामदगी की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी